Junior Assistant Bharti 2022 : Bumper Post for 12th Pass Youth in UKPSC

12वीं पास के लिए दोबारा न आएगा ऐसा मौका, यहां निकली है बंपर वैकेंसी, 45 साल तक की उम्र के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

12वीं पास के दोबारा न आएगा ऐसा मौका, यहां निकली है बंपर वैकेंसी : Junior Assistant Bharti 2022: Bumper Post for 12th Pass Youth in UKPSC

Edited By :   Modified Date:  December 4, 2022 / 04:52 PM IST, Published Date : December 4, 2022/4:48 pm IST

Junior Assistant Bharti 2022 : 12वीं पास होने के बाद आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली है। यहां जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 445 पदों पर नियुक्तयिां करेगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 20 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

Read More : नाबालिग छात्रा को अगवा कर किया बेहोश, सुनसान जगह को बनाया अपना अड्डा,​ फिर आरोपियों ने बनाया अपना हवस का शिकार 

ये होनी चाहिए उम्र

Junior Assistant Bharti 2022 : जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही कंप्यूटर टाइपिंग नॉलेज भी होनी चाहिए। आयु की बात करें तो 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Read More : मैडम ने क्लास रूम में बच्चों के सामने किया ऐसा काम, किसी ने रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया वीडियो

ये होगी फीस

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा यूआर कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 176.55 रुपये देना होगा। वहीं, उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 176.55 रुपये और उत्तराखंड ओबीसी 176.55 रुपये देना होगा।

Read More : Delhi MCD Election : दोपहर ढाई बजे तक 30 प्रतिशत मतदान, इस सीट पर सबसे ज्यादा मतदाताओं ने डाला वोट, देखें आंकड़ें

ऐसे करें आवेदन

जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले यूकेपीएससी की वेबसाइट यानी ukpsc.net.in पर जाएं। इसके बाद, वेबसाइट पर दिए गए ‘अभी आवेदन करें’ पर क्लिक करें और अपना मूल डिटेल्स एंटर करें। अब अपने खाते में प्रवेश करें और अपनी शैक्षिक योग्यता दर्ज करें। अब फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। अब भुगतान करो। इसके बाद, अपना आवेदन प्रिंट लेकर भविष्य के लिए रख लें।