Bihar Home Guard Recruitment 2025

Bihar Home Guard Recruitment 2025: पुलिस होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें अप्लाई

Bihar Home Guard Recruitment 2025: पुलिस होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें अप्लाई

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 05:26 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 5:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार होम गार्ड के पद पर भर्ती निकली है।
  • इसमें आवेदन की आखिरी तारीख आज 16 अप्रैल को है।
  • कुल 15000 पद पर भर्ती होगी।

नई दिल्ली। Bihar Home Guard Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। दरअसल बिहार होम गार्ड के पद भर्ती निकली है। जिसके तहत कुल 15000 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि, इसमें आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू की गई थी, जिसकी आखिरी तारीख आज 16 अप्रैल को है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Read More: Pensioners Latest News : पेंशनर्स का हल्ला बोल! शिप्रा में खड़े होकर सरकार के खिलाफ किया अनूठा प्रदर्शन, दी ये चेतावनी 

शैक्षणिक योग्यता

बिहार पुलिस होम गार्ड पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने 1 जनवरी 2025 तक उच्च माध्यमिक (इंटरमीडिएट/ इंटर) अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

आयु सीमा

इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 19 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

Read More: Next Chief Justice of India: न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायधीश.. अगले महीने लेंगे 52वें CJI के तौर पर शपथ

आवेदन शुल्क

गैर आरक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर, पिछड़ा वर्ग, थर्ड जेंडर सहित अत्यंत पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिलाओं के लिए 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।

Bihar Home Guard Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन

आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply लिंक पर क्लिक करके मांगी गई बेसिक जानकारी भरें।
इसके बाद आपको अगले चरण में मांगे गए डॉक्युमेंट अपलोड करें।
इसके बाद अभ्यर्थी प्रिव्यू पर जाकर फॉर्म की सारी जानकारी चेक कर लें।
अब निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।