Latest Government Jobs July 2024 Notifications
Government Jobs Alert: भुवनेश्वर: नौकरी तलाश रहे युवाओं को ओडिशा सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही राज्य में रिक्त सरकारी पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकालने वाली है। यह घोषणा राज्यपाल रघुवर दास ने सोमवार को 17वीं विधानसभा के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 1.5 लाख सरकारी रिक्तियों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरेगी और इनमें से 65 हजार पदों को अगले दो साल में भरने का लक्ष्य रखा गया है।
राज्यपाल रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि ओडिशा को विनिर्माण केंद्र में तब्दील करने के लिए राज्य सरकार ऑटोमोबिल, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), सेमीकंडक्टर और आईटी / आईटीईएस को ‘मेक इन ओडिशा’ पहल के तहत प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से 2029 तक करीब 3.5 लाख नौकरियां सृजित होंगी जिससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और पूरे राज्य में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
उन्होंने महिलाओं की परिवार और सामाजिक ताने-बाने में अहम भूमिका को स्वीकार करते हुए रेखांकित किया कि ओडिशा में 2027 तक 25 लाख सफल महिला उद्यमी (लखपति दीदी) बनाने का लक्ष्य है। राज्यपाल ने बताया कि इस लक्ष्य को स्वयं सहायता समूहों के लिए औद्योगिक संकुल स्थापित कर और उनके उत्पादों के विपणन और प्रोत्साहन देकर किया जाएगा।