Latest Rojgar Samachar: 10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, यहां निकली है बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, यहां निकली है बंपर भर्ती, Latest Rojgar Samachar: Bumper Recruitment For 10th Pass Youth in Border Roads Organisation
केंद्रीय विद्यालयों में 5000 से अधिक खाली पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती/ Image Credit: File
नई दिल्लीः Latest Rojgar Samachar सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे 10वीं-12वीं पास युवाओं के बेहद शानदार मौका है। सीमा सड़क संगठन में इन दिनों बंपर भर्ती निकली है। यहां 450 से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकली है, जिसमें ड्राफ्ट्समैन, सुपरवाइजर, टर्नर, मशीनिस्ट और ऑपरेटर सहित अन्य पद शामिल है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार संगठन की आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अधिक जानकारी भी इस वेबसाइट पर मिल जाएगी।
Latest Rojgar Samachar जारी अधिसूचना के मुताबिक आवेदन के इच्छुक युवाओं के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा सभी पदों के लिए 18 साल है। जबकि, ऊपरी आयु सीमा कुछ पदों के लिए 27 साल और कुछ के लिए 25 साल तय की गई है। वहीं जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 50 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
- ड्राफ्ट्समैन: 16
- सुपरवाइजर: 2
- टर्नर: 10
- मशीनरी: 1
- ऑपरेटर उत्खनन मशीनरी: 18
- ऑपरेटर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट: 417
- ड्राइवर रोड रोलर: 2
ऐसे करें आवेदन
-
- ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
- अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स दर्ज करें।
- इसके बाद लॉग इन करें।
- मांगी गई डिटेल्स भरकर डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म सब्मिट करें।
- फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।
🚧 Border Roads Organisation is Hiring! 🚧
Join the team behind India’s infrastructure! #BRO is recruiting for multiple positions like #Draughtsman, #Turner, #Supervisor, #Machinist, #Driver & more.
Apply now: https://t.co/jAjkyIeicj
Build the future with BRO!#GovernmentJobs pic.twitter.com/wf7RBjwm5g— EMPLOYMENT NEWS (@Employ_News) November 14, 2024

Facebook



