MP government giving Rs 25000 to meritorious students for laptops || Image- Visual Stock FILES
MP government giving Rs 25,000 to meritorious students for laptops: भोपाल: राज्य में शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बोर्ड कक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले मध्य प्रदेश के 94 हजार 234 विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से कल बड़े सौगात दी जाएगी।
MP government giving Rs 25,000 to meritorious students for laptops: सरकार के निर्णय अनुसार प्रत्येक छात्र-छात्रा, जिन्होंने 12वीं की बोर्ड कक्षा में 75% से अधिक अंक अर्जित किये थे उन्हें प्रोत्साहन स्वरुप 25-25 हजार रुपये की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी। मेधावी विद्यार्थियों को यह राशि सरकार की तरफ लेपटॉप के लिए दी जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कहना है कि, विकसित भारत के लिए युवा फौज तैयार करना उनका संकल्प है।
मुझे प्रसन्नता है कि कल 4 जुलाई को हम प्रदेश में 12वीं कक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 94,234 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए प्रत्येक विद्यार्थी ₹25 हजार की प्रोत्साहन राशि देंगे।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विकसित भारत की ध्येय प्राप्ति के लिए… pic.twitter.com/8ejmVDQ93I
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 3, 2025