This browser does not support the video element.
गुना। MP Board 10th-12th Result : आज मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम घोषित किये गे। गुना में कक्षा 12वीं की छात्रा अनुष्का रघुवंशी ने गुना जिला टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 472 अंक प्राप्त किए हैं। गांव के रहने वाले एक किसान की बेटी ने जिले में प्रथम स्थान पाया। इसके बाद वहां बधाई देने वालों की लंबी कतार लग गई। बेटियों की बेहतर शिक्षा और भविष्य के लिए मध्यप्रदेश अब मिसाल बन गया है।
MP Board 10th-12th Result : उदाहरण हर जिले से सामने आ रहे हैं। अनुष्का रघुवंशी ने भी सफलता प्राप्त की और अपने किसान पिता को सफलता का श्रेय दिया। स्कूल प्रबंधन ने कहा जो लोग मेहनत करते हैं ऊंचाई वही हासिल करते हैं। अनुष्का ने घर पर पढ़ाई करके लोगों से अनुभव हासिल करके ऐसे पाया मकाम की जिले में छात्रों के लिए वह अब सीख बन गई है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अगर आपको ऐसी ऊंचाइयां हासिल करना है तो अनुष्का का कहना है कि कॉन्फिडेंस होना बहुत जरूरी है।