MP Patwari Niyukti 2024
भोपाल: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की तरफ से गंभीओरता दिखाए बजाने के बाद अब प्रशासन पटवारी परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति में जुट गया हैं। सीएम डॉ मोहन ने राजस्व विभाग को आदेशित किया है कि कलेक्टरों से समन्वय कर सभी चयनित पटवारियों को नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा किया जाये।
उन्होंने प्रमुख सचिव को निर्देश सिया हैं कि 25 फरवरी तक सभी चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज के परीक्षण और सिलेक्शन की प्रक्रिया पूरी कर ली जानी चाहिए। इसी कड़ी में आज काउंसलिंग को लेकर राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव सभी जिलों के कलेक्टर्स के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। परीक्षा के नोडल अधिकारी भी इस वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp