MPESB Teacher Bharti Latest News: आ गया शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन, 10 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

आ गया शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन, 10 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, MPESB Teacher Recruitment Latest News: Application will start from 18 January

MPESB Teacher Bharti Latest News: आ गया शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन, 10 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

CG Teacher Vacancy 2025. Image Source- Meta AI

Modified Date: January 19, 2025 / 12:17 pm IST
Published Date: January 19, 2025 12:17 pm IST

भोपालः MPESB Teacher Bharti Latest News शिक्षा विभाग में भर्ती निकालने का इंतजार कर रहे मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है। मध्यप्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने नए साल में नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) ने तृतीय वर्ग के 10 हजार शिक्षक भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है। रिक्तियों में 7929 पद माध्यमिक शिक्षक विषयों के लिए हैं। इस भर्ती के लिए 28 जनवरी से 11 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Read More : Govt Employees Retirement Age News: रिटायरमेंट को लेकर बड़ा फैसला, अब 55 साल तक ही नौकरी करेंगे सरकारी कर्मचारी! यहां कैबिनेट में लगी मुहर 

MPESB Teacher Bharti Latest News जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक राज्य में विभिन्न पदों पर कुल 10,758 वैकेंसी उपलब्ध हैं। इनमें से 7929 वैकेंसी माध्यमिक शिक्षक (विषय) के लिए हैं, 338 वैकेंसी माध्यमिक शिक्षक खेल के लिए, 392 वैकेंसी माध्यमिक शिक्षक संगीत (गायन वादन) के लिए, 1377 वैकेंसी प्राथमिक शिक्षक खेल के लिए, 452 वैकेंसी प्राथमिक शिक्षक संगीत (गायन वादन) के लिए और 270 वैकेंसी प्राथमिक शिक्षक-नृत्य के लिए हैं। योग्यता की बात करें तो इस शिक्षक भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (2018/2023) में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा, संबंधित विषय में स्नातक डिग्री या प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, जिन अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री और शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय बीएड डिग्री है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। अन्य विषयों के लिए योग्यता संबंधी अलग-अलग मानदंड तय किए गए हैं, जिसकी पूरी जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

 ⁠

Read More : #MannKiBaat : ‘मन की बात’ का 118वां एपिसोड.. महाकुंभ से लेकर अंतरिक्ष में बढ़ती भारत की ताकत तक, जानें PM मोदी ने क्या-क्या कहा.. 

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम आयु विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग है। अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है, वहीं एमपी के मूल निवासी अनारक्षित महिलाओं के लिए यह 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए भी अधिकतम आयु 45 वर्ष है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।

इस दिन होगी परीक्षा

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 मार्च 2025 से शुरू होगा। पहले पाली के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 7 से 8 बजे के बीच पहुंचना होगा, जबकि दूसरी पाली के अभ्यर्थियों को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच केंद्र पर पहुंचना होगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।