MPPSC 2023 : राज्य वन सेवा और राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी आगे, सामने आई ये बड़ी वजह

MPPSC 2023: Last date of application for State Forest Service and State Service Examination extended : प्री परीक्षा का आयोजन 21 मई 2023

MPPSC 2023 : राज्य वन सेवा और राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी आगे, सामने आई ये बड़ी वजह

MPPSC 2023 will be held on 17th December

Modified Date: February 10, 2023 / 12:48 pm IST
Published Date: February 10, 2023 12:45 pm IST

MPPSC 2023: भोपाल : मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने राज्यसेवा परीक्षा-2022 और राज्य वनसेवा परीक्षा-2022 के तारीख को आगे बढ़ा दिया है। हाल ही में जारी आदेश के अनुसार अभ्यर्थी अब 16 फरवरी तक आनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे। पूर्व घोषित प्रक्रिया के अनुसार 9 फरवरी यानी गुरुवार को दोपहर 12 बजे आनलाइन आवेदनों के लिए लिंक बंद होना थी। लेकिन आखिरी समय पर आनलाइन नेटवर्क में आई समस्या के कारण पीएससी ने आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है। ताकि जिन कैंडिड्ट्स आवेदन नहीं कर सके थे वे उनके एक और मौका दिया गया है।

यह भी पढ़े : राजधानी में आज बंद रहेंगे दो दर्जन प्राइवेट स्कूल, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

16 फरवरी दोपहर 12 बजे तक अभ्यर्थी भर सकते है फॉर्म

 ⁠

इसके साथ ही लोकसेवा आयोग ने सुचना जारी करते हुए यह भी कहा कि दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन अब 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक दाखिल हो सकेंगे। इसी तरह दाखिल आवेदन फार्मों में त्रुटि सुधार के लिए पहले 11 फरवरी की तारीख निर्धारित थी। उसे भी सात दिन बढ़ाकर 18 फरवरी कर दिया गया है। यह पहला मौका है जब MPPSC ने कैंडिडेट्स के हित में यह फैसला लिया है।

यह भी पढ़े : इन बड़े सरकारी बैंकों ने दिया झटका, अब ग्राहकों पर बढ़ेगा EMI का बोझ, जानें कब से लागू होगी नई दरें

इस डेट पर होगा एग्जाम

ये भी जान लें कि एमपीपीएससी एसएसई प्री परीक्षा का आयोजन 21 मई 2023 के दिन किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 10 से 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक की।

यह भी पढ़े : फेरे लेने से पहले दुल्हन ने शादी से किया इनकार, फिर उसी मंडप पर प्रेमी के साथ किया ऐसा काम, देखकर परिवार वाले भी रह गए दंग

कितना है शुल्क

MPPSC 2023: इस परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होग। वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 250 रुपये है. अगर योग्यता की बात की जाए तो इन पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं।


लेखक के बारे में