Teacher Vacancy 2023
NLC India Limited Industrial Trainee Recruitment 2023: एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC India Limited) ने इंडस्ट्रियल ट्रेनी (स्पेशलाइज्ड माइनिंग इक्विपमेंट ऑपरेशन, माइन्स एंड माइन्स सपोर्ट सर्विसेज) की भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार NLC में कुल 500 वैकेंसी है। इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट www.nlcindia.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2023 तय की गई है। इंडस्ट्रियल ट्रेनी के अंतर्गत स्पेशलाइज्ड माइनिंग इक्विपमेंट ऑपरेशन और माइन्स एंड माइन्स सपोर्ट सर्विसेज में भर्ती होगी। संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा और आईटीआई किए हुए लोग आवेदन कर सकते हैं।
स्पेशलाइज्ड माइनिंग इक्विपमेंट ऑपरेशन ट्रेनिंग में 238 वैकेंसी है, जबकि माइन्स एंड माइन्स सपोर्ट सर्विसेज की ट्रेनिंग के लिए 262 वैकेंसी है, यह ट्रेनिंग प्रोग्राम तीन साल का है।
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 37 साल, OBC की 18 से 40 साल और SC/ST टी की 18 से 40 साल है।
इंडस्ट्रियल ट्रेनी (स्पेशलाइज्ड माइनिंग इक्विपमेंट ऑपरेशन्स)- पहले साल 18000, दूसरे साल 20 हजार, तीसरे साल 22 हजार रुपये होगी।
इंडस्ट्रियल ट्रेनी (माइन्स एंड माइन्स् सपोर्ट सर्विसेज)-पहले साल 14000, दूसरे साल 16000, तीसरे साल 18000 रुपये सैलरी होगी।
NLC India Limited Industrial Trainee Recruitment 2023 इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इसके मार्क्स के आधार पर मेरिट बनेगी.