NHB Bharti 2023

NHB Bharti 2023: छात्रों के लिए खुशखबरी, बढ़ गई आवेदन की तारीख, अब इस दिन तक कर सकते है एप्लाई

NHB Bharti 2023 डिप्टी डायरेक्ट सहित अन्य पदों के लिए अब 15 जनवरी तक करें आवेदन, एनटीए ने बढ़ाई लास्ट डेट, यहां देखें पूरी डिटेल

Edited By :   Modified Date:  January 6, 2024 / 04:54 PM IST, Published Date : January 6, 2024/4:54 pm IST

NHB Bharti 2023: नई दिल्ली। लंबे समय से नौकरी का इंतजार करने वाले छात्रों के लिए राहत की खबर सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नेशनल हार्टीकल्चर बोर्ड में डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर हार्टीकल्चर ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 15 जनवरी, 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।

NHB Bharti 2023: इसके पहले इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 05 जनवरी, 2024 थी। इसलिए, जो कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और अभी तक नहीं कर पाएं हैं, वे फौरन ऐसा कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उन्हें https://exams.nta.ac.in/NHB/ पर जाकर लॉगइन करना होगा। बता दें कि इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 44 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें से 19 रिक्तियां उप निदेशक पद के लिए हैं और 25 रिक्तियां सीनियर बागवानी ऑफिसर के लिए निर्धारित हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने की तारीख

NHB Bharti 2023: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो ओपन की जाागी। एनटीए की ओर से जारी सूचना के अनुसार, एनएचबी भर्ती में आवेदन पत्र सुधार तिथि भी बढ़ा दी गई है। इसके अनुसार, पहले आवेदन पत्र में करेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को 6 से 08 जनवरी, 2024 तक का मौका दिया गया था। वहीं, अब अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 16 से 17 जनवरी, 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

NHB Bharti 2023: एनएचबी भर्ती 2023 के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, “नेशनल हार्टीकल्चर बोर्ड (एनएचबी)” पर क्लिक करना होगा। अब भर्ती परीक्षा 2023 पंजीकरण” लिंक। इसके बाद, नाम, ईमेल आईडी, संपर्क जानकारी जैसे विवरण दर्ज करके पंजीकरण फॉर्म भरें। इसके बाद, पंजीकरण के दौरान जेनरेट क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉग इन करें। अब व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरें। इसके बाद, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। अब डाउनलोड करें और पुष्टिकरण पेज को का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

ये भी पढ़ें- 2024 First Pradosh Vrat: इस दिन है साल का पहला प्रदोष व्रत, इस बार बन रहा ये अद्भुत संयोग, बस सच्चे मन से करना होगा ये काम

ये भी पढ़ें- Congress Meeting: “हम अपनी बात कहा रखें, पार्टी के नेताओं ने पाल रखें आस्तीन के सांप”, बैठक में नेताओं का फूटा गुस्सा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें