सिम कार्ड के बाद पतंजलि ने लांन्च किया मैसेजिंग एप किंभो

सिम कार्ड के बाद पतंजलि ने लांन्च किया मैसेजिंग एप किंभो

सिम कार्ड के बाद पतंजलि ने लांन्च किया मैसेजिंग एप किंभो
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: May 31, 2018 9:32 am IST

रायपुर। हालही में स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि ने BSNL के साथ मिलकर एक सिम कार्ड लॉन्च किया था। लेकिन सिम कार्ड के बाद बाबा ने एक और धमाका कर दिया है। पतंजलि अब दुनिया की सबसे बड़ी मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए तैयार है। कंपनी ने एक मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है, एप का नाम है किंभो। 
 
किंभो एक संस्कृत का शब्द है, जिसका मतलब होता है, What’s New और  How are you होता है।  इस एप में रियल टाइम कंटेंट और वीडियो चैट का ऑप्शन दिया गया है। बताया जा रहा है कि एस एप्प में कुछ फीचर्स स्नैपचैट जैसे भी हैं।
 
इस एप के संबंध में पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने ट्वीट कर कहा है कि अब भारत बोलेगा। सिम कार्ड लॉन्च करने के बाद बाबा रामदेव ने नई मैसेजिंग एप किंभो लॉन्च की है। अब व्हाट्सएप को टक्कर मिलेगी। हमारा अपना स्वदेशी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म। इसे सीधा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
 
वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में