व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने जारी की पीईटी,पी.ए.टी और प्री.बी.एड.की परीक्षा तिथि

व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने जारी की पीईटी,पी.ए.टी और प्री.बी.एड.की परीक्षा तिथि

  •  
  • Publish Date - March 10, 2018 / 08:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

रायपुर -आज छत्तीसगढ़  व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने अपने सालाना प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षाओं की संभावित तिथि इस प्रकार है। 

 

पीईटी इंजीनियरिंग, डेयरी-टेक्नोलाॅजी, एग्रीकल्चर टेक्नोलाॅजी, संभावित परीक्षा 29-04-2018, रविवार आॅनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 15-03-2018, आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 05-04-2018 दिन गुरूवार.

 

पी.पी.एच.टी संभावित परीक्षा 29-04-2018, रविवार आॅनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 15-03-2018, आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 05-04-2018 दिन गुरूवार.

 

पी.पी.टी. संभावित परीक्षा 10-05-2018, गुरूवार आॅनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 22-03-2018, आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 12-04-2018 दिन गुरूवार.

 

बी.एस.सी.नर्सिंग संभावित परीक्षा 17-05-2018, गुरूवार आॅनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 28-03-2018, आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 19-04-2018 दिन गुरूवार.

 

प्री.एम.सी.ए. संभावित परीक्षा 17-05-2018, गुरूवार आॅनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 28-03-2018, आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 19-04-2018 दिन गुरूवार.

 

पी.ए.टी. संभावित परीक्षा 17-05-2018, गुरूवार आॅनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 28-03-2018, आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 19-04-2018 दिन गुरूवार.

 

प्री.बी.एड. संभावित परीक्षा 03-06-2018, रविवार आॅनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 17-04-2018, आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 08-05-2018 दिन मंगलवार

वेब टीम IBC24