Recruitment for about 5000 posts canceled in the state, applicants will

प्रदेश में करीब 5000 पदों पर भर्तियां रद्द, आवेदकों को पहले पास करनी होगी ये परीक्षा, फिर होंगे आवेदन के पात्र

Recruitment for about 5000 posts canceled in the state, applicants will have to pass this exam first, then they will be eligible to apply

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:08 PM IST, Published Date : September 12, 2022/8:45 pm IST

Recruitment for about 5000 posts canceled in the state: चंडीगढ़ :हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने मंगलवार को ग्राम सचिव, पटवारी, कैनाल पटवारी, कानूनगो, नायब तहसीलदार समेत महिला सुपरवाइजर की भर्तियों को रद्द कर दिया है। अब ये भर्तियां नए सिरे से होंगी और इसके लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा (सीईटी) पास करनी होगी। सीईटी पास करने वाले अभ्यर्थी ही विभागीय परीक्षा में बैठ सकेंगे।

यह भी पढ़े: लंबी कूद खिलाड़ी जेस्विन एल्ड्रिन ने ‘गोल्डन फ्राई सीरीज मीट’ में स्वर्ण जीता

महिला सुपरवाइजर की भर्तियों के पांच हजार पद भरे जाने थे

Recruitment for about 5000 posts canceled in the state: आर्थिक सामाजिक आधार के लाभ को भी 10 अंको के बजाय हटाकर पांच कर दिया गया है। सरकार की ओर से यह भी फैसला लिया गया कि जो लड़की विवाहित है उसका परिवार मायका ना मानकर ससुराल पक्ष माना जाएगा। एचएसएससी की ओर से ग्राम सचिव, पटवारी, कैनाल पटवारी, कानूनगो, नायब तहसीलदार समेत महिला सुपरवाइजर की भर्तियों के माध्यम से करीब पांच हजार पद भरे जाने थे।

यह भी पढ़े: हरियाणा में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या

भर्तियों को रद्द करने का लिया गया फैसला

Recruitment for about 5000 posts canceled in the state: बकायदा इन भर्तियों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया था। अब इन सभी भर्तियों को रद्द करने का फैसला लिया है। आयोग की ओर से सभी विज्ञापित पदों को विभागों वापस भेज दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि अब जो भी परीक्षाएं होंगी, वह सीईटी के तहत ही होंगी। जो परीक्षार्थी सीईटी की परीक्षा पास करेगा वही आगामी विभागीय परीक्षा में बैठने के लिए काबिल होगा।

 
Flowers