Sarkari Naukri in Assam
Sarkari Naukri in Assam: असम लोक सेवा आयोग की तरफ से 345 सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जारी अधिसूचनाओं के अनुसार जूनियर इंजीनियर पदों के लिए 6 नवंबर से 5 दिसंबर तक एवं असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए 3 नवंबर से 2 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। कुल 345 पदों पर वैकेंसी निकली है, जिसमें जूनियर इंजीनियर के 264 और असिस्टेंट इंजीनियर के 81 पद शामिल हैं।
जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। वहीं असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवार संबंधित ब्रांच में बीई या बीटेक पास होना चाहिए। इसके अलावा आयु सीमा की बात करें तो एई के लिए 21 से 38 वर्ष एवं जेई के लिए 18 से 38 वर्ष तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी कैंडिडेट्स को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष एवं पीडब्ल्यूडीबी कैंडिडेट्स को 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।
जूनियर इंजीनियर को नौकरी मिलने के बाद 8700 ग्रेड पे के तहत 14,000 – 70000 रूपए की सैलरी दी जाएगी। वहीं असिस्टेंट इंजीनियर को ग्रेड पे 12,700 के तहत 30000 से लेकर 1,10,000 तक की सैलरी दी जाएगी।
Sarkari Naukri in Assam: इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 297 रुपये है, जबकि आरक्षित वर्ग के शुल्क 190 रुपये का शुल्क तय किया गया है।