Sarkari Naukri 2025 | Source : File Photo
नई दिल्ली। Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी पाने के लिए लाखों युवा कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सरकार कई विभागों में भर्ती निकालती है। फिर चाहे वह केंद्र सरकार हो या फिर राज्यों की सरकार! अब युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका सामने आया है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप भी आवेदन कर सकते हैं। मार्च 2025 माह में रेलवे, बैंक, मेडिकल सहित अन्य क्षेत्रों में हजारों पदों पर भर्ती हो रही है।
Sarkari Naukri 2025 : जो उम्मीदवार राजस्थान से है वो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। राजस्थान के युवा में पटवारी पदों के लिए 23 मार्च तक एवं ड्राइवर पदों के लिए 28 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मेडिकल क्षेत्र में 13 हजार पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन 19 मार्च से स्टार्ट किये जाएंगे। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से भरा जा सकता है।
Sarkari Naukri 2025 : बिहार का युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। बिहार में मेडिकल क्षेत्र के कुल 6134 रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 1 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बिहार में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के बंपर पदों सरकारी नौकरी पाने का भी मौका है। इस भर्ती में भाग लेने के लिए भी 1 अप्रैल तक फॉर्म भरने का मौका है। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर BTSC की ऑफिशियल btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।
नेशनल बैकवर्ड क्लासेस फायनेंस एंड डेवलपमेंट मिशन (NBCFDM) ओडिशा की ओर से 6 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी पदानुसार 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, बीई, बीटेक, एमसीए, एमएससी (आईटी), बीएससी (आईटी) या पीजीडीसीए उत्तीर्ण होने के साथ कंप्यूटर नॉलेज रखते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट nbcfdmvacancy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 निर्धारित है।
नेशनल बैकवर्ड क्लासेस फायनेंस एंड डेवलपमेंट मिशन (NBCFDM) छत्तीसगढ़ ने सात हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। जो भी अभ्यर्थी 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, 1 से 3 साल तक का अनुभव, कंप्यूटर नॉलेज रखते हैं वे तुरंत ही nbcfdmvacancy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम 18 और अधिकतम 43 साल निर्धारित है। आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी, एमओबीसी को 399 रुपये, एससी/ एसटी को 299 रुपये और बीपीएल को 299 रुपये शुल्क जमा करना होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 निर्धारित है।
मार्च माह में बैंक में हजारों पदों पर भर्ती हो रही है। इन भर्तियों में स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र हैं। इस समय बैंक ऑफ इंडिया में 400 पदों पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए 15 मार्च तक फॉर्म भरा जा सकता है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक में एसओ पदों पर 24 मार्च तक एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में सर्किल बेस्ड एग्जीक्यूटिव पदों पर 21 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। इन भर्तियों की अधिक डिटेल एवं आवेदन के लिए सीधे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल bfsissc.com/boi.php पर जाएं। पंजाब नेशनल बैंक में भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आईपीपीबी बैंक की ओर से सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) पदों पर भर्ती निकाली गई है। IPPB की ऑफिशियल वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।