BPSC Teacher Bharti 2024: 58 साल की उम्र में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, यहां 46 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती

BPSC Teacher Bharti 2024: 58 साल की उम्र में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, यहां 46 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती

  •  
  • Publish Date - April 1, 2024 / 11:38 PM IST,
    Updated On - April 1, 2024 / 11:38 PM IST

BPSC Teacher Bharti 2024: अगर आप भी शिक्षक और हेड मास्टर का नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा अवसर है। दरअसल, बिहार में 46 हजार पदों पर हेड टीचर और हेड मास्टर की भर्ती निकली है, जिसके 2 अप्रैल को आवेदन की अंतिम तिथि है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों के पास बेहद ही कम समय है। जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो समय खत्म होने से पहले फटाफट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर लें।

Read more: Policemen Beat up Children: थाने में बर्बरता… पुलिसकर्मियों ने पांच बच्चों को बेरहमी से पीटा, दिल दहला देगी वजह 

कुल कितने पदों पर होगी भर्ती

अधिसूचना के अनुसार हेड टीचर पद पर 40 हजार 247 वैकेंसी और हेड मास्टर पद पर 6 हजार 061 वैकेंसी है।

उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता

BPSC हेड टीचर और हेड मास्टर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएशन बीएड/बीए बीएड/बीएससी बीएड किया होना चाहिए। इसके अलावा टीईटी परीक्षा भी पास किया होना जरूरी है। अभ्यर्थियों को टीचिंग का अनुभव भी होना चाहिए। बात करें हेड टीचर की तो इस पद के लिए प्राइमरी स्कूल में कम से कम 8 साल पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। वहीं, हेड मास्टर पद के लिए माध्यमिक शिक्षक के रूप में आठ साल पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए।

उम्मीदवार की आयु सीमा

आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 58 साल से कम होनी चाहिए।

Read more: Top 5 Pension Schemes : ये पांच स्कीम आपको दिलाएगा जबरदस्त लाभ, जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ 

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। वहीं, एससी/ एसटी/ दिव्यांग/ महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये हैं।

कितनी मिलेगी सैलरी

बिहार में हेड टीचर की बेसिक सैलरी 30500 रुपये महीने है। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर किए जाने वाले वेतन पुनरीक्षण के समय वेतन बढ़ाया जाएगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें