UK 10th-12th 2025 Board Result Out : छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें कैसे करें चेक
UK 10th-12th 2025 Board Result Out : छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें कैसे करें चेक
PSEB 10th Board Result 2025 OUT/ Image Credit: IBC24 File
- उत्तराखंड 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी।
- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् ने बोर्ड सचिव की उपस्थिति में जारी किया रिजल्ट।
उत्तराखंड। UK 10th-12th 2025 Board Result Out : बोर्ड परिक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल छात्र uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in जैसी आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ओर से 10वीं और 12वीं रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड सचिव की उपस्थिति में जारी किया गया है।
UK 10th-12th 2025 Board Result Out : बता दें कि, इस साल उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से लेकर 11 मार्च के बीच आयोजित हुई थी। इस साल 1,09,713 स्टूडेंट 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 1,06,345 ने परीक्षा दी और 88518 पास हुए हैं। वहीं 12वीं का कुल पास प्रतिशत 83.23 फीसदी रहा है। जबकि, 10वीं का कुल प्रतिशत 90.77 फीसदी रहा है। इस साल 1,13,238 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, उनमें से 1,09,859 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 99725 पास हुए हैं।
कैसे करें चेक
uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाएं।
UK Board Class 10th Result 2025 या UK Board Class 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक डिटेल्स भरें।
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Facebook



