sarkari naukri in chhattisgarh in hindi: 5वीं-8वीं पास युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ के इस जिले में निकली बंपर भर्ती, आवेदन के लिए मात्र 6 दिन का समय |sarkari naukri in chhattisgarh in hindi: 10th - 12th Pass Can Apply

sarkari naukri in chhattisgarh in hindi: 5वीं-8वीं पास युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ के इस जिले में निकली बंपर भर्ती, आवेदन के लिए मात्र 6 दिन का समय

sarkari naukri in chhattisgarh in hindi 5वीं-8वीं पास युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ के इस जिले में निकली बंपर भर्ती, आवेदन के लिए मात्र 6 दिन का समय

Edited By :   Modified Date:  June 7, 2023 / 01:33 PM IST, Published Date : June 6, 2023/2:52 pm IST

बालोद: sarkari naukri in chhattisgarh in hindi नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल बालोद जिला कोषालय में स्टोनोटायपिस्ट सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकली है। 29.05.2023 से रिक्त पदों पर आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। आवेदकों को इन पदों पर आवेदन के लिए 12.06.2023 तक का समय दिया गया है।

Read More: Operation Blue Star: ऑपरेशन ब्लूस्टार की 39वीं बरसी आज, स्वर्ण मंदिर में गूंजे खालिस्तानी नारे, लोगों के हाथों में दिखें भिंडरावाले के पोस्टर

sarkari naukri in chhattisgarh in hindi जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 91 पदों पर होना है, जिनके उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। इन पदों पर चयनित सभी उम्मीदवारों को 15,000 रुपए से ज्यादा सैलरी मिलेगी। रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक जिले के आधिकारिक वेबसाइट balod.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Read More: Sarkari Naukri Chhattisgarh: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर निकली बंपर भर्ती, हाथ से छूट न जाए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

रिक्त पदों का विवरण

1. सहायक ग्रेड़ – 03 (पद संख्या-27)
2. स्टेनोटायपिस्ट (पद संख्या-09)
3. वाहन चालक (पद संख्या-11)
4. भृत्य (पद संख्या-20)
5. अर्दली (पद संख्या-02)
6. चौकीदार (पद संख्या-08)
7. फर्राश (पद संख्या-05)
8. प्रोसेस सर्वर (पद संख्या-09)

Read More: अब किसानों को कभी नहीं होगी पानी की​ दिक्कत, तालाब खुदवाने के लिए 75 प्रतिशत छूट पर इतने लाख रुपए दे रही सरकार

शैक्षणिक योग्यता

नोटिस के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता व अनुभव भी अलग-अलग है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे जिस पद के लिए आवेदन कर रहे है, उसमें अपनी योग्यता सुनिश्चित करने के लिए balod.gov.in लिंक के जरिए अपनी योग्यता व अनुभव चेक कर लें। हालांकि, सरकार के मानदंडों के तहत आयु सीमा में कुछ छूट भी दी जाएगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक