SBI CBO Vacancy 2023

SBI CBO Vacancy 2023 : SBI के इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवदेन, यहां देखें पूरी जानकारी..

SBI CBO Vacancy 2023: एससी के 787, एसटी के 388, ओबीसी के 1421, ईडब्ल्यूएस के 527 पद आरक्षित हैं। अनारक्षित पद 2157 हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 24, 2023 / 02:46 PM IST, Published Date : November 24, 2023/2:46 pm IST

SBI CBO Vacancy 2023 : नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। एसबीआई में सीबीओ के कुल 5280 पदों पर भर्ती होगी। एससी के 787, एसटी के 388, ओबीसी के 1421, ईडब्ल्यूएस के 527 पद आरक्षित हैं। अनारक्षित पद 2157 हैं।

read more : Avneet Kaur hot Look: एक्ट्रेस ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में कराया हॉट फोटोशूट, जिसने भी देखा देखता रह गया… 

SBI CBO Vacancy 2023 : इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 22 नवंबर 2023 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in या sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2023 है। परीक्षा जनवरी 2024 में होगी। प्रवेश पत्र भी जनवरी में ही जारी होंगे।

योग्यता

किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। उम्मीदवार के पास किसी कमर्शियल बैंक या रीजनल रूरल बैंक में बतौर ऑफिसर कम से कम दो साल का अनुभव हो।

आयु सीमा 

21 से 30 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 31 अक्टूबर 2002 से बाद और 1 नवंबर 1993 से पहले ना हुआ हो। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

सैलरी 

बेसिक पे 36,000/ से शुरुआत होगी। ( 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 ) , डीए, एचआरए, सीसीए, मेडिकल व अन्य भत्ते भी।

चयन 

ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग, इंटरव्यू ।

एग्जाम पैटर्न

ऑनलाइन लिखित परीक्षा में दो सेक्शन होंगे। ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टव। 2 घंटे के ऑब्जेक्टिव पेपर  में 120 अंकों के 120 प्रश्न (इंग्लिश, बैंकिंग, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर एप्टीट्यूड) पूछे जाएंगे। वहीं डिस्क्रिप्टिव में इंग्लिश राइटिंग ( पत्र लेखन व निबंध ) का टेस्ट लिया जाएगा। यह सेक्शन 50 अंकों का होगा जिसके लिए 30 मिनट दिए जाएंगे।

मेरिट

उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार दोनों में अलग-अलग अर्हता प्राप्त करनी होगी। अंतिम योग्यता सूची तैयार करने के लिए साक्षात्कार में प्राप्त अंक को  ऑनलाइन टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट दोनों में प्राप्त अंकों को जोड़ा जाएगा। टेस्ट और इंटरव्यू को 75:25 का वेटेज दिया जाएगा।

 

आवेदन फीस

एससी, एसटी और दिव्यांग – कोई फीस नहीं
सामान्य व ओबीसी वर्ग – 750 रुपये

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp