SBI PO Mains Admit Card 2025: एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें कैसे करें डाउनलोड

SBI PO Mains Admit Card 2025: एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें कैसे करें डाउनलोड

  •  
  • Publish Date - April 20, 2025 / 04:26 PM IST,
    Updated On - April 20, 2025 / 04:26 PM IST

SBI PO Mains Admit Card 2025/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • पीओ मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी ।
  • 5 मई को आयोजित की जाएगी परीक्षा ।
  • कुल 600 पदों पर भर्ती की जाएगी।

नई दिल्ली। SBI PO Mains Admit Card 2025: भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी पीओ मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि, यह परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी। जिसके तहत कुल 600 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं उम्मीदवार को यह एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना नाम, रोल नंबर, फोटो, हस्ताक्षर, पिता का नाम अन्य महत्वपूर्ण निर्देश जैसे प्रमुख विवरण शामिल है।

Read More: GPM Latest News: कलेक्टर ने ली पटवारियों की क्लास, लापरवाही पर लगाई फटकार, एक साथ इतने लोगों के इंक्रीमेंट पर लगाई रोक

कैसा होगा एग्जाम पैर्टन

5 मई को होने वाली इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक दोनों खंड होंगे। वस्तुनिष्ठ पेपर 3 घंटे का होगा, और वर्णनात्मक पेपर 30 मिनट का होगा। इसमें एक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।तो वहीं अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

SBI PO Mains Admit Card 2025: ऐसे करें डाउनलोड

आधिकारिक एसबीआई करियर वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
कॉल लेटर के लिए लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
एसबीआई पीओ मेन्स एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें।