SC on NEET UG 2024: दोबारा परीक्षा देंगे छात्र.. सुप्रीम कोर्ट का फैसला, 1563 उम्मीदवारों को जारी किए गए सभी स्कोरकार्ड किये जायेंगे रद्द
सुनवाई के लिए एनटीए की ओर से वकील कनु अग्ररवाल ने कहा कि 12 जून को हुई बैठक के बाद एक निर्णय लिया गया है। समिति का विचार है कि 1563 उम्मीदवारों को NEET परीक्षा के लिए दोबारा परीक्षा देनी होगी।
SC on NEET UG 2024
नई दिल्ली: नीट 2024 विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी हैं। वही इस पर सुको ने अहम् फैसला भी किया हैं। केंद्र ने इस मामले में कोर्ट में बताया हैं कि 1563 नई यूजी 2024 उम्मीदवारों के स्कोर-कार्ड रद्द करने का निर्णय लिया गया है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। केंद्र ने कहा कि इन 1563 छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा। इस बारें में सुको ने एनटीए से दो हफ्ते के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा हैं। एनटीए ने कहा हैं कि 23 जून को परीक्षा के बाद काउंसलिंग होगी।
SC on NEET UG 2024
सुनवाई के लिए एनटीए की ओर से वकील कनु अग्ररवाल ने कहा कि 12 जून को हुई बैठक के बाद एक निर्णय लिया गया है। समिति का विचार है कि 1563 उम्मीदवारों को NEET परीक्षा के लिए दोबारा परीक्षा देनी होगी। 1563 उम्मीदवारों को जारी किए गए सभी स्कोरकार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो लोग इस पुन: परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उन्हें बिना प्रतिपूरक अंक के परीक्षा देनी होगी।
#SupremeCourt to hear today petitions to cancel NEET-UG 2024 exam.
The petitions were filed after declaration of results challenging the grant of grace marks by NTA to over 1500 candidates.
Bench sits at 10.30 AM.
Follow this thread for live updates. #NEET_परीक्षा #NEETUG pic.twitter.com/Q6YsYt5msm
— Live Law (@LiveLawIndia) June 13, 2024

Facebook



