SEBI Recruitment 2024: सेबी में निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए मंगाए गए आवेदन, अगर आपके पास है ये डिग्री तो तुरंत करें अप्लाई

सेबी में निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए मंगाए गए आवेदनः SEBI Recruitment 2024 : Application Started for 97 Posts in SEBI

SEBI Recruitment 2024: सेबी में निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए मंगाए गए आवेदन, अगर आपके पास है ये डिग्री तो तुरंत करें अप्लाई

Government will recruit 700 Home Guard posts: Image Source: IBC24

Modified Date: March 26, 2024 / 04:42 pm IST
Published Date: March 26, 2024 4:40 pm IST

नई दिल्लीः SEBI Recruitment 2024 भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इस साल विभिन्न विभागों में 97 अधिकारियों की भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं। पूंजी बाजार नियामक ने इससे पहले पिछले साल जून में 25 वरिष्ठ पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे थे। सेबी ने इसी महीने जारी सार्वजनिक अधिसूचना में भारतीय नागरिकों से सामान्य, विधि, सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल, अनुसंधान और आधिकारिक भाग खंड के लिए वर्ग ए (सहायक प्रबंधक) अधिकारी के पद के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन मांगे हैं।

Read More : Chhattisgarh : छत पर चढ़कर खुद को डॉन बता रहा युवक, पुलिस का सायरन सुन उतर गया नशा, घर से हुआ फरार

SEBI Recruitment 2024 सेबी सामान्य खंड में 62, सूचना प्रौद्योगिकी में 24, विधि टीम में पांच और इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल, अनुसंधान और आधिकारिक भाषा विभागों में दो-दो पद पर नियुक्ति करेगा। सेबी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसमें दो प्रश्न-पत्र होंगे। इस चरण में चुने गए उम्मीदवार दूसरे चरण के लिए उपस्थित होंगे। यह ऑनलाइन परीक्षाओं में भी होगा, जिसमें दो प्रश्न-पत्र होंगे। दूसरे चरण में चुने गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

 ⁠

Read More : Government Exams Postpone: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अपडेट… UPSC, NEET परीक्षाओं की बदल गई तारीख

सेबी पिछले कुछ साल से अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रहा है। जुलाई, 2022 में नियामक ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में 24 वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। जनवरी, 2021 में, बाजार नियामक ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए 120 अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। मार्च, 2020 में नियामक ने 147 वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे और लगभग 1.4 लाख लोगों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था। सेबी का गठन 1988 में किया गया था। हर्षद मेहता घोटाले के कारण 1992 में सेबी अधिनियम पारित होने के बाद सेबी को सांविधिक अधिकार दिए गए थे।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।