SSC Calender 2026: कॉस्टेबल सहित इन परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान! SSC ने जारी किया 2026-27 का परीक्षा कैलेंडर, यहां देखें संभावित तिथियां

SSC Calender 2026: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 8 जनवरी 2026 को सत्र 2026-27 के लिए अपना नया परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है।

SSC Calender 2026: कॉस्टेबल सहित इन परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान! SSC ने जारी किया 2026-27 का परीक्षा कैलेंडर, यहां देखें संभावित तिथियां

ssc calender/ image source: IBC24

Modified Date: January 10, 2026 / 05:35 pm IST
Published Date: January 10, 2026 5:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • SSC ने नया परीक्षा कैलेंडर जारी
  • CGL Tier-II जनवरी 2026 में
  • MTS और GD परीक्षा तिथियां घोषित

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 8 जनवरी 2026 को सत्र 2026-27 के लिए अपना SSC Calender 2026 जारी कर दिया है। SSC Calender 2026  में न केवल आने वाली परीक्षाओं की संभावित तिथियां शामिल हैं, बल्कि वर्ष 2025 की लंबित परीक्षाओं जैसे SSC MTS, GD Constable और CGL Tier-II की सटीक परीक्षा तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जारी की गई सभी तिथियां संभावित हैं और प्रशासनिक कारणों से इनमें बदलाव संभव है।

SSC Calendar Release Date: SSC ने नया परीक्षा कैलेंडर किया जारी

SSC द्वारा जारी SSC Calender 2026 के अनुसार, जनवरी से मार्च 2026 के बीच कई अहम परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। SSC CGL Tier-II (2025) परीक्षा 18 और 19 जनवरी 2026 को होगी। इसमें 18 जनवरी को स्किल टेस्ट और 19 जनवरी को मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं Delhi Police Head Constable (Ministerial) परीक्षा 7 से 12 जनवरी 2026 के बीच संपन्न होगी। इसके अलावा SSC MTS एवं हवलदार (2025) परीक्षा 4 फरवरी 2026 से शुरू होगी, जबकि SSC GD Constable (2026) की परीक्षा 23 फरवरी 2026 से मार्च/अप्रैल 2026 तक चलेगी।

Is the ssc 2025 calendar released: CGL Tier-II जनवरी 2026 में

इसके साथ ही SSC Calender 2026 में नए सत्र 2026-27 के लिए प्रस्तावित नोटिफिकेशन और परीक्षा महीनों की जानकारी भी दी गई है। JSA/LDC ग्रेड, SSA/UDC ग्रेड और ASO ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2025 (केवल DoPT के लिए) के नोटिफिकेशन 16 मार्च 2026 को जारी होंगे। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल 2026 से शुरू होगी और परीक्षाएं मई 2026 में आयोजित की जाएंगी।

 ⁠

SSC Calendar 2026 PDF:  2026-27 की परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल

SSC Calender 2026 के अनुसार SSC CGL 2026 और SSC JE 2026 के नोटिफिकेशन मार्च 2026 में जारी किए जाएंगे, जबकि आवेदन प्रक्रिया अप्रैल 2026 से शुरू होगी। इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन मई से जून 2026 के बीच किया जाएगा। Selection Post Phase-XIV का नोटिफिकेशन मार्च 2026 में आएगा और इसकी परीक्षा मई से जुलाई 2026 के बीच होगी।

इसके अलावा SSC CHSL 2026 का नोटिफिकेशन अप्रैल 2026 में और आवेदन मई 2026 में शुरू होंगे, जबकि परीक्षा जुलाई से सितंबर 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। SSC Stenographer (Grade C & D) की परीक्षा अगस्त से सितंबर 2026 के बीच प्रस्तावित है। SSC MTS 2026 का नोटिफिकेशन जून 2026 में आएगा और इसकी परीक्षा सितंबर से नवंबर 2026 के बीच होगी। SSC Calender 2026 के अनुसार Delhi Police SI एवं CAPFs परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2026 में और SSC GD Constable 2027 परीक्षा जनवरी से मार्च 2027 के बीच आयोजित की जाएगी।

परीक्षार्थियों के लिए एक अहम अपडेट यह भी है कि SSC MTS (2025) परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 15 जनवरी 2026 से Self-slotting यानी स्वयं परीक्षा स्लॉट चुनने की सुविधा दी जाएगी। उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ‘For Candidates’ सेक्शन में ‘Examination Calendar’ विकल्प के माध्यम से पूरा कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।