Chhattisgarh Teacher Bharti Latest News. Image Source-IBC24
लखनऊः Teacher Bharti Latest News: शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी और शानदार मौका आया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में बड़े स्तर पर शिक्षकों भर्ती होने जा रही है। इसमें 5000 कंप्यूटर शिक्षकों के पद भी शामिल है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव भी भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सरकार की अनुमति मिलते ही इस वैकेंसी के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। हालांकि यह पद संविदा आधार पर भरे जाएंगे।
दरअसल, माध्यमिक के सभी कक्षाओं के कोर्स में 20 वर्ष से अधिक समय से कंप्यूटर साइंस विषय शामिल है, फिर भी विभाग अब तक नियमित शिक्षकों की भर्ती नहीं कर सका है। वर्ष 2018 में कंप्यूटर के 1673 सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया, लेकिन मात्र 36 शिक्षकों की भर्ती हुई। नई भर्तियों के बाद कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम में शामिल कंप्यूटर विषय की पढ़ाई पूरी हो सकेगी। इस संबंध में जिले स्तर से विभागीय मुख्यालय को लगातार स्मरण पत्र भेजे जा रहे थे, जिसमें कम्प्यूटर साइंस के शिक्षक के अभाव में कोर्स में शामिल होने के बाद भी इस विषय की पढ़ाई प्रभावित होने की बात का उल्लेख किया जा रहा था।
शिक्षा विभाग की ओर से संविदा पर कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव तैयार किया गया है। शासन से मुहर लगने के ये प्रक्रिया शुरू होगी। जिससे माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में शामिल कंप्यूटर साइंस के सब्जेक्ट की पढ़ाई अच्छी तरह से हो सकेगी। सूत्रों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व भी इस तरह का एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया था लेकिन शासन ने उस प्रस्ताव के तीन बिन्दुओं पर आपत्ति जताते हुए उसमें कुछ सुधार करने के निर्देश दिए थे। बताया जाता है कि विभाग ने शासन की मंशा के अनुरूप एक बार फिर से नया प्रस्ताव सरकार को भेजा है। इसके तहत कम छात्र संख्या वाले स्कूलों में एक से दो शिक्षक तथा अधिक संख्या वाले स्कूलों में दो से तीन कम्प्यूटर साइंस के शिक्षकों की भर्ती करने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया है।