Teacher Bharti Latest News: शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा, इतने पदों पर भर्ती के लिए निकलने वाली है वैकेंसी, यहां जानें पूरा डिटेल

शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा, इतने पदों पर भर्ती के लिए निकलने वाली है वैकेंसी, Teacher Bharti Latest News: Government will recruit computer teachers in all schools

Teacher Bharti Latest News: शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा, इतने पदों पर भर्ती के लिए निकलने वाली है वैकेंसी, यहां जानें पूरा डिटेल

Chhattisgarh Teacher Bharti Latest News. Image Source-IBC24

Modified Date: May 15, 2025 / 06:57 pm IST
Published Date: May 15, 2025 6:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश में 5000 कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है।
  • यह भर्ती संविदा आधार पर होगी और कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों में लागू होगी।
  • शिक्षा विभाग ने शासन को भर्ती के लिए नया प्रस्ताव भेजा है

लखनऊः Teacher Bharti Latest News: शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी और शानदार मौका आया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में बड़े स्तर पर शिक्षकों भर्ती होने जा रही है। इसमें 5000 कंप्यूटर शिक्षकों के पद भी शामिल है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव भी भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सरकार की अनुमति मिलते ही इस वैकेंसी के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। हालांकि यह पद संविदा आधार पर भरे जाएंगे।

Read More : Donald Trump: ‘मैंने नहीं कराया सीजफायर’, अपने ही बयान से पलटे डोनाल्ड ट्रंप, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम को लेकर कही ये बात 

दरअसल, माध्यमिक के सभी कक्षाओं के कोर्स में 20 वर्ष से अधिक समय से कंप्यूटर साइंस विषय शामिल है, फिर भी विभाग अब तक नियमित शिक्षकों की भर्ती नहीं कर सका है। वर्ष 2018 में कंप्यूटर के 1673 सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया, लेकिन मात्र 36 शिक्षकों की भर्ती हुई। नई भर्तियों के बाद कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम में शामिल कंप्यूटर विषय की पढ़ाई पूरी हो सकेगी। इस संबंध में जिले स्तर से विभागीय मुख्यालय को लगातार स्मरण पत्र भेजे जा रहे थे, जिसमें कम्प्यूटर साइंस के शिक्षक के अभाव में कोर्स में शामिल होने के बाद भी इस विषय की पढ़ाई प्रभावित होने की बात का उल्लेख किया जा रहा था।

 ⁠

Read More : Today News Live Update 15 May 2025: अपने बयान से पलटे डोनाल्ड ट्रंप, बोले- मैंने नहीं कराई भारत-पाक सीजफायर की मध्यस्थता 

विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव

शिक्षा विभाग की ओर से संविदा पर कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव तैयार किया गया है। शासन से मुहर लगने के ये प्रक्रिया शुरू होगी। जिससे माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में शामिल कंप्यूटर साइंस के सब्जेक्ट की पढ़ाई अच्छी तरह से हो सकेगी। सूत्रों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व भी इस तरह का एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया था लेकिन शासन ने उस प्रस्ताव के तीन बिन्दुओं पर आपत्ति जताते हुए उसमें कुछ सुधार करने के निर्देश दिए थे। बताया जाता है कि विभाग ने शासन की मंशा के अनुरूप एक बार फिर से नया प्रस्ताव सरकार को भेजा है। इसके तहत कम छात्र संख्या वाले स्कूलों में एक से दो शिक्षक तथा अधिक संख्या वाले स्कूलों में दो से तीन कम्प्यूटर साइंस के शिक्षकों की भर्ती करने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।