Donald Trump: ‘मैंने नहीं कराया सीजफायर’, अपने ही बयान से पलटे डोनाल्ड ट्रंप, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम को लेकर कही ये बात

Donald Trump: 'मैंने नहीं कराया सीजफायर', अपने ही बयान से पलटे डोनाल्ड ट्रंप, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम को लेकर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 06:41 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 06:46 PM IST

Donald Trump | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया
  • डोनाल्ड ट्रंप पहले बोले थे कि सीजफायर उनकी कोशिशों से हुआ
  • भारत ने ट्रंप के दावे को सिरे से खारिज किया और कहा कि युद्धविराम उनकी शर्तों पर हुआ था

नई दिल्ली: Donald Trump पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान से जबरदस्त बदला लिया। कुछ दिन बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर की स्थिति बनी। लेकिन इसी बीच युद्धविराम पर अपनी भूमिका को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि मैंने सीजफायर नहीं कराया, लेकिन मैंने पिछले सप्ताह पाकिस्तान और भारत के बीच समस्या को निश्चित रूप से सुलझाने में मदद की।

Read More: Valeria Marquez live stream murder: लाइव स्ट्रीमिंग कर रही महिला इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या, गिफ्ट देने के बहाने सीने पर उतार दी तीन गोलियां

Donald Trump दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक कार्यक्रम को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं यह नहीं कहना चाहता कि मैंने ऐसा किया, लेकिन मैंने पिछले सप्ताह पाकिस्तान और भारत के बीच समस्या को सुलझाने में निश्चित रूप से मदद की, जो अधिक से अधिक शत्रुतापूर्ण होती जा रही थी, और अचानक, आप एक अलग प्रकार की मिसाइलों को देखना शुरू कर देंगे, और हमने इसे सुलझा लिया। मुझे उम्मीद है कि मैं यहाँ से बाहर नहीं निकलूँगा और दो दिन बाद पता चलेगा कि यह सुलझा नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सुलझा है, और हमने उनसे व्यापार के बारे में बात की। चलो व्यापार करते हैं, और पाकिस्तान इससे बहुत खुश था, और भारत इससे बहुत खुश था, और मुझे लगता है कि वे रास्ते पर हैं।”

ट्रम्प ने कहा, “वे लगभग 1000 वर्षों से पूरी ईमानदारी से लड़ रहे हैं। इसलिए मैंने कहा, आप जानते हैं। मैं इसे सुलझा सकता हूँ। मैं इसे सुलझा सकता हूँ; मुझे इसे सुलझाने दो, और चलो उन सभी को एक साथ लाते हैं। आप लगभग 1000 वर्षों से कितने समय से लड़ रहे हैं? ओह, यह बहुत है। मुझे इसके बारे में निश्चित नहीं है। मुझे सुलझाने के बारे में निश्चित नहीं है। यह एक कठिन काम है एक। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। यह वास्तव में नियंत्रण से बाहर होने जा रहा था।”

Read More: CG News : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बसे गलगम गांव पहुंचे सीएम साय, जवानों से की मुलाकात, नक्सल ऑपरेशन की सफलता पर दी बधाई 

अब ट्रंप का ये बयान थोड़ा चौंकाने वाला है, क्योंकि इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम (सीजफायर) उन्हीं की कोशिशों से हुआ है। लेकिन भारत ने इस दावे को साफ तौर पर खारिज कर दिया था।

Read More: Amit Shah visits AIIMS: कर्रेगुट्टा नक्सल आपरेशन में घायल जवानों से मिले अमित शाह, एम्स जाकर लिया स्वास्थ्य और इलाज की जानकारी

आपको बता दें कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था, तब ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति समझौता करवाया है। लेकिन भारत ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि सीजफायर की पहल पाकिस्तान की ओर से हुई थी। वहां के DGMO ने भारतीय सेना से संपर्क किया था और भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर किया।

ऑपरेशन सिंदूर क्या है?

"ऑपरेशन सिंदूर" भारत की एक सैन्य कार्रवाई थी, जो पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ की गई। इसमें कई आतंकी ठिकाने तबाह किए गए।

क्या अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया?

नहीं। भारत ने साफ किया है कि "सीजफायर की पहल पाकिस्तान ने की थी" और भारत ने इसे अपनी शर्तों पर स्वीकार किया। अमेरिका का कोई सीधा योगदान नहीं था।

"भारत-पाकिस्तान सीजफायर" पर ट्रंप का बयान क्या था?

ट्रंप ने पहले दावा किया था कि युद्धविराम उन्हीं की वजह से हुआ, लेकिन बाद में कहा कि उन्होंने सिर्फ "मामले को सुलझाने में मदद की"।