Teacher Recruitment 2022, BPSC issued notification of teacher recruitment

शिक्षक पदों पर निकली बंपर भर्ती, 40 हजार से ज्यादा पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल

Teacher Recruitment 2022: BPSC issued notification of teacher recruitment

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 02:33 AM IST, Published Date : March 24, 2022/3:25 pm IST

पटनाः Bihar Teacher Recruitment 2022 बिहार के प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षक की भर्तियां निकाली है। इन पदों की भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा की जाएगी। आयोग ने इस भर्ती के अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए योग्य अभ्यर्थी 28 मार्च से 22 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें सामान्य के लिए 16204, ईडब्ल्यूएस के लिए 4048, एससी के लिए 6477, एसटी के लिए 418, ईबीसी के लिए 7290, बीसी के लिए 4861 एवं बीसी महिला के लिए 1210 पद निर्धारित हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

Bihar Teacher Recruitment 2022 इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार पास किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को न्यूनतम निर्धारित अंक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार के पास डीएलएड, बीटी, बीएड, बीएएड, बीएससीएड या बीएलएड की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

Read more :  IPL में बड़ा फेरबदल, धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, रवींद्र जडेजा नए कैप्टन

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2021 से वार्ध्दक्य सेवानिवृत्त की उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। हेड टीचर के पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए कोई इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। उम्मीदवारों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

Read more :  विदेशों में होगा मध्यप्रदेश के गेंहू का निर्यात, निर्यातकों के साथ बैठक के बाद CM शिवराज ने लिए अहम फैसले 

आवेदन शुल्क –
अनुसूचित जाति वर्ग और महिला उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा। दिव्यांग उम्मीदवारों को 200 रुपये देने होंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा।

 

NB-2022-03-23-04 by ishare digital on Scribd