Teacher Recruitment Latest News: 5 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगा आवेदन, जानिए विषयवार रिक्त पद

5 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, Teacher Recruitment Latest News: Notification issued for recruitment of more than 5 thousand teachers

Teacher Recruitment Latest News: 5 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगा आवेदन, जानिए विषयवार रिक्त पद

Teacher Recruitment Latest News. Image Source- IBC24

Modified Date: October 4, 2025 / 11:56 pm IST
Published Date: October 4, 2025 9:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 5000+ पदों पर TGT शिक्षकों की भर्ती, विभिन्न विषयों में
  • आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से 17 नवंबर 2025 तक
  • CTET पास और B.Ed डिग्री धारकों के लिए बेहतरीन अवसर

नई दिल्लीः Teacher Recruitment Latest News: शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, सरकार ने सरकारी स्कूलों में टीजीटी शिक्षक के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके तहत गणित, अंग्रेजी, एसएसटी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू समेत विभिन्न विषयों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। वहीं आवेदन करने की आखिरी तिथि 17 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन करना है।

Teacher Recruitment Latest News: जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली टीजीटी टीचर की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री या मास्टर्स की डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। इसके अलावा बीएड की डिग्री/B.El.E.D/B.Sc.B.Ed/B.A.B.Ed की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही सीटीईटी पास होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।

 ⁠

टीजीटी की वैकेंसी

क्रम सं. पद का नाम कुल रिक्तियाँ
1 टीजीटी (गणित) – पुरुष 744
2 टीजीटी (गणित) – महिला 376
3 टीजीटी (अंग्रेज़ी) – पुरुष 869
4 टीजीटी (अंग्रेज़ी) – महिला 104
5 टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) – पुरुष 310
6 टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) – महिला 92
7 टीजीटी (प्राकृतिक विज्ञान) – पुरुष 630
8 टीजीटी (प्राकृतिक विज्ञान) – महिला 502
9 टीजीटी (हिंदी) – पुरुष 420
10 टीजीटी (हिंदी) – महिला 136
11 टीजीटी (संस्कृत) – पुरुष 342
12 टीजीटी (संस्कृत) – महिला 416
13 टीजीटी (उर्दू) – पुरुष 45
14 टीजीटी (उर्दू) – महिला 116
15 टीजीटी (पंजाबी) – पुरुष 67
16 टीजीटी (पंजाबी) – महिला 160
17 ड्रॉइंग शिक्षक 15
18 विशेष शिक्षा शिक्षक (NDMC) 2

 

आवेदन शुल्क

दिल्ली में टीजीटी के पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांगजनों और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

अप्लाई कैसे करें?

  • आवेदन के लिए सबसे पहले रजिसट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • इसके लिए आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाना होगा।
  • यहां अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि जैसी बेसिक डिटेल्स भरें।
  • फिर पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की डिटेल्स के जरिए लॉगइन करें और मांगी गई सभी जानकारी ठीक-ठीक भर दें।
  • फोटो, हस्ताक्षर जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके सही साइज में अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
इन्हें भी पढ़ेंः-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।