Shikshak Bharti 2025: शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यहां 10758 पदों पर निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
Shikshak Bharti 2025: शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यहां 10758 पदों पर निकली बंपर भर्ती
CG Teacher Vacancy 2025. Image Source- Meta AI
भोपाल: Shikshak Bharti 2025 अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और आप शिक्षक बनने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने विभिन्न शिक्षक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड ने माध्यमिक और प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में माध्यमिक शिक्षक (सब्जेक्ट), माध्यमिक शिक्षक खेल, माध्यमिक शिक्षक संगीत, प्राथमिक शिक्षक खेल, प्राथमिक शिक्षक संगीत और प्राथमिक शिक्षक नृत्य के पद शामिल हैं।
Shikshak Bharti 2025 यह भर्ती प्रक्रिया राज्य के बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है, जो शिक्षा क्षेत्र में अपनी करियर की शुरुआत करना चाहते हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन शुरू होने की तिथि: [28 जनवरी]
आवेदन की अंतिम तिथि: [11 फरवरी]
पदों का कुल विवरण: 10758
माध्यमिक शिक्षक (विषय) – 7929
माध्यमिक शिक्षक खेल – 338
संगीत के माध्यमिक शिक्षक (गायन एवं वादन) – 392
प्राथमिक शिक्षक खेल – 1377
प्राथमिक शिक्षक संगीत (गायन और वादन) – 452
प्राथमिक शिक्षक नृत्य – 270
योग्यता: अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है।
- माध्यमिक शिक्षक (सब्जेक्ट) – प्रारंभिक शिक्षा में ग्रेजुएट की डिग्री और 2 साल का डिप्लोमा, या ग्रेजुएशन की डिग्री और 1 साल बी.एड।
- माध्यमिक शिक्षक खेल – कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ शारीरिक शिक्षा में ग्रेजुएशन (बीपीएड/बीपीई) या समकक्ष योग्यता।
- संगीत के माध्यमिक शिक्षक (गायन और वादन) -बी.म्यूज/ एम.म्यूज – प्राथमिक शिक्षक खेल- हायर सकेंडरी और फिजिकल एजुकेशन में डिप्लोमा।
- प्राथमिक शिक्षक संगीत (गायन एवं वादन)- हायर सेकंडरी एवं संगीत/डांस में डिप्लोमा।
- प्राथमिक शिक्षक नृत्य – हायर सेकंडरी और नृत्य में डिप्लोमा।
वेतनमान : चयनित उम्मीदवारों को 25300 से 32800 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।


Facebook


