CUET PG Application Process 2024 : आज है CUET PG के आवेदन की अंतिम तारीख, जल्द भरे फॉर्म, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

CUET PG Application Process 2024 : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2024) रजिस्ट्रेशन की आज अंतिम तारीख है।

CUET PG Application Process 2024 : आज है CUET PG  के आवेदन की अंतिम तारीख, जल्द भरे फॉर्म, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

CUET PG Application Process 2024

Modified Date: January 24, 2024 / 07:12 pm IST
Published Date: January 24, 2024 7:12 pm IST

CUET PG Application Process 2024 : नई दिल्ली। युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2024) रजिस्ट्रेशन की आज अंतिम तारीख है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी पीजी के लिए अब आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं और फटाफट ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दें।

 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि उम्मीदवार 25 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। सीयूईटी पीजी 2024 आवेदन प्रक्रिया के बंद होने के बाद, एनटीए आवेदन में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो खोलेगा। सीयूईटी पीजी करेक्शन विंडो 27 से 29 जनवरी तक खुली रहेगी, जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

 ⁠

read more : PM Kisan Yojana 16th Installment : पीएम किसान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, 16वीं किस्त की जानकारी ऐसे करें चेक 

CUET PG Application Process 2024 : बता दें कि, एनटीए ने हरियाणा में गुरुग्राम और उत्तराखंड में श्रीनगर को सीयूईटी पीजी परीक्षा शहर की सूची में जोड़ा है। इसके साथ परीक्षा शहरों की संख्या 326 हो गई है। जो उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया बंद होने के बाद परीक्षा शहर में बदलाव करना चाहते हैं, वे करेक्शन विंडो के एक्टिव होने पर इन दो परीक्षा शहरों या अन्य को चुन सकेंगे। इस साल सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा 11 से 28 मार्च तक देश भर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए एग्जाम सिटी स्लिप 4 मार्च को और एडमिट कार्ड 7 मार्च को जारी किया जाएगा। सीयूईटी पीजी 2024 का रिजल्ट अप्रैल या मई में जारी हो सकता है।

 

जानें कैसे करें आवेदन

सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं। होमपेज पर, ‘रजिस्टर नाउ’ टैब पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years