UIDAI Internship/ Image Source: IBC24
UIDAI Internship: अगर आप टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, लॉ, मास कम्युनिकेशन या डेटा साइंस जैसे फील्ड में पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देश के होनहार छात्रों के लिए एक शानदार इंटर्नशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है। खास बात ये है कि इस इंटर्नशिप में हर महीने ₹20,000 से ₹50,000 तक का स्टाइपेंड मिलेगा।
एक तरफ जहां बेरोजगारी की मार युवाओं को झेलनी पड़ रही है वहीं इस तरह की स्कीम युवाओं के लिए एक नया मौका लेकर आती है। इस तरह के इंटर्नशिप से वर्क एक्सपेरियन्स और आपका सोशल कम्युनिकेशन भी बेहतर होता है।
वैसे तो ज्यादातर जब भी इस तरह के इन्टर्न रिक्रूट किए जाते हैं तो वो किसी स्पेसिफिक कार्य के लिए किए जाते हैं। वैसे ही UIDAI ने विभिन्न डिवीजनों के लिए अलग अलग इंटर्नशिप ऑफर निकाले हैं। इस इंटर्नशिप के लिए B.Tech, B.E., B.Design फाइनल ईयर स्टूडेंट, हाल ही में ग्रेजुएट हुए युवा, पोस्ट ग्रेजुएट और यहां तक कि PhD छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं। UIDAI ने अलग-अलग डिवीज़न में इंटर्न्स की ज़रूरत बताई है, जिससे छात्रों को रियल-वर्क एक्सपीरियंस मिलेगा।
आपको बस अपनी एप्लीकेशन और कॉलेज से NOC लेकर uidai@uidai.net.in पर मेल करना है। इंटर्नशिप की अवधि 6 हफ्तों से लेकर 1 साल तक की हो सकती है। एक जरूरी बात – आपके पास अपना लैपटॉप होना चाहिए। ध्यान रहे की इस सुनहरे मौके को भुनाने के लिए केवल 1 दिन का समय बचा है क्योंकि 10 जून इसके लिए आखिरी डेट है।