UP panchayat sahayak bharti 2021 : government job without examination

बिना परीक्षा मिलेगी बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

UP panchayat sahayak bharti 2021: यूपी में ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा-एंट्री आपरेटर के 58000 पदों

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : July 31, 2021/3:21 am IST

UP panchayat sahayak bharti 2021 :यूपी में ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा-एंट्री आपरेटर के 58000 पदों पर भर्ती निकली हैं। इस भर्ती से संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है। 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की खास बात यह है कि इस भर्ती में कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी, 10वीं, 12वीं के अंकों की मेरिट से ही उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

read more:  करंट की चपेट में आने से किसान और दो बैल…

UP panchayat sahayak bharti 2021: पंचायतों में जन सेवा केंद्र और बीसी सखी के लिए स्थान सुलभ कराने वाले सचिवालयों के संचालन के लिए पंचायत सहायक-कम-एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री आपरेटर की भर्ती की जानी है। इन पंचायत सहायकों की नियुक्ति संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करके की जाएगी। उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(यूपीएमएसपी) यानि यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर पाएंगे।

उम्र सीमा: उम्मीदवारों की आयु एक जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी व ओबीसी के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट होगी। उम्मीदवार को जिस पंचायत के लिए आवेदन करना है। उसी का निवासी होना चाहिए। साथ ही आरक्षित श्रेणी की पंचायतों में उसी श्रेणी के उम्मीदवार का ही पंचायत सहायक के तौर पर चयन किया जाएगा।

read more:  tokyo olympic, डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर का कमाल, शानदार…

आवेदन पत्र सादे कागज पर ग्राम पंचायत या संबंधित विकास खंड या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा होंगे। इसमें शैक्षिक अर्हता, आयु एवं जाति संबंधी प्रमाण पत्र लगाना होगा। इसके लिए दो अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। छह हजार रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। साथ ही एक साल की संविदा की अवधि होगी।

उम्मीदवारों को सूचना जारी किए जाने की तिथि से 15 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा। प्रधान इसमें अपने परिवार व रिश्तेदारों को नहीं रख पाएंगे। साथ ही पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत जिस श्रेणी में आरक्षित होगी, उसी श्रेणी के सहायक का चयन किया जाएगा। यानि जिन पंचायतों के प्रधान पद अनुसूचित जाति के हैं, वहीं अनुसूचित नियुक्त होगा।

12वीं पास युवाओं के लिए 58000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, नहीं देनी होगी परीक्षा, सीधे होगा चयन