UP Police Bharti 2022 :पुलिस विभाग में SI व ASI के 243 पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

यूपी पुलिस में एसआई एएसआई की नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरुवार को इस भर्ती परीक्षा को करवाने के लिए टेंडर नोटिस जारी कर दिया। UP Police Bharti 2022: Recruitment for 243 posts of SI and ASI in police department

UP Police Bharti 2022 :पुलिस विभाग में SI व ASI के 243 पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

up police bharti

Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: April 1, 2022 10:51 am IST

UP Police Bharti 2022 : यूपी पुलिस में एसआई एएसआई की नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरुवार को इस भर्ती परीक्षा को करवाने के लिए टेंडर नोटिस जारी कर दिया। नोटिस के मुताबिक यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) के 66 पदों असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लेरिकल) के 143 पदों व असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के 34 पदों पर भर्ती निकाली गई है। बोर्ड ने भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए विभिन्न परीक्षा एजेंसी कंपनियों से टेंडर के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित की हैं।

read more: सोलोमन द्वीपसमूह ने कहा कि चीन को सैन्य अड्डा बनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस भर्ती परीक्षा के टेंडर के संबंध में आरएफक्यू वेबसाइट पर जारी कर दिया है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि टेंडर के लिए निविदाएं 25 अप्रैल सुबह 10 बजे से 2 बजे के बीच बोर्ड ऑफिस में आकर जमा कराईं जा सकती हैं। आरएफक्यू के संबंध में कोई भी प्रश्न 11 अप्रैल तक पूछा जा सकता है।

टेंडर नोटिस में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) से कराई जाएगी। इसमें करीब एक लाख अभ्यर्थियों के बैठने की उम्मीद है। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा व कंप्यूटर टाइपिंग में 750-750 अभ्यर्थियों के बैठने की उम्मीद है।

 ⁠

read more: देश में कोरोना के 1,335 नए मामले, 52 ने तोड़ा दम.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर13,672 हुई
परीक्षा एजेंसी को 2500 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों का बैंक तैयार करने का कहा गया है। प्रश्न जनरल हिंदी, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, न्यूमेरिकल व मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड, रीजनिंग से संबंधित होंगे।

टेंडर नोटिस में यह भी बताया गया है कि आवदेन की इच्छुक कंपनियों में क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए। टेंडर प्रक्रिया खत्म होने के बाद एग्जाम एजेंसी का चयन होगा जो इस परीक्षा के आयोजन का जिम्मा संभालेगी। इसके बाद ही नोटिफिकेशन जारी होगा और आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com