UPSC ने CAPF असिस्टेंट कमांडेंट की निकाली भर्ती, पैरामिलिट्री फोर्स में अधिकारी बनने का बेहतर मौका, 80 हजार होगा वेतन

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सेना में जाकर देश सेवा की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। UPSC recruits CAPF Assistant Commandant, better chance to become an officer in Paramilitary Force, salary will be 80 thousand

UPSC ने CAPF असिस्टेंट कमांडेंट की निकाली भर्ती, पैरामिलिट्री फोर्स में अधिकारी बनने का बेहतर मौका, 80 हजार होगा वेतन

UPSC

Modified Date: November 29, 2022 / 03:49 pm IST
Published Date: April 28, 2022 11:08 am IST

नईदिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सेना में जाकर देश सेवा की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 2022 में UPSC ने कुल 253 वैकेंसी निकाली हैं। इनमें BSF में 66, CRPF में 29, CISF में 62, ITBP में 14 और SSB में 82 वैकेंसी हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 मई, शाम 6 बजे तक है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

शैक्षणिक योग्यता — किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट स्टूडेंट इसमें अप्लाई कर सकते हैं। जो स्टूडेंट इस साल लास्ट सेमेस्टर/ईयर में हैं वो भी फॉर्म भर सकते हैं।

read more : उत्तर प्रदेश में अब तक करीब 11 हजार ‘अवैध’ लाउडस्पीकर हटाए गए

 ⁠

आयु सीमा — 20-25 साल, 1 अगस्त 2022 तक कैंडिडेट की आयु 20 साल से कम और 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। नियम के हिसाब से OBC वर्ग के कैंडिडेट्स को उम्र में 3 साल की छूट मिलेगी। वहीं, SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी। NCC बी और सी सर्टिफिकेट धारकों को इंटरव्यू के समय महत्व दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क— जनरल और OBC के कैंडिडेट्स को 200 रुपए जमा करने होंगे। वहीं, महिला, SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

चयन प्रक्रिया— कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

मेरिट— फाइनल मेरिट लिस्ट परीक्षा में प्राप्त नंबरों और इंटरव्यू में पाए गए नंबरों के आधार पर बनेगी।

read more : रूस ने यूक्रेन पर किया साइबर हमला: माइक्रोसॉफ्ट रिपोर्ट में हुआ खुलासा

परीक्षा पैटर्न— इस परीक्षा में कुल 2 पेपर होंगे।

पेपर 1: यह पेपर 250 मार्क्स का होगा जिसमें जनरल एबिलिटी व इंटेलिजेंस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इसका फॉर्मेट ऑब्जेक्टिव टाइप होगा।

पेपर 2: यह पेपर 200 मार्क्स का होगा, जिसमें जनरल स्टडीज, निबंध व कॉम्प्रिहेंशन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इसका फॉर्मेट लिखित होगा।

सैलरी— बेसिक पे 56,100 है। साथ में महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस और अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

read more : हिंदुत्व नेता संभाजी भिड़े साइकिल से गिरकर चोटिल हुए

परीक्षा केंद्र— प्रत्येक राज्य के राजधानी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यूपी में प्रयागराज और लखनऊ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

परीक्षा कि तिथि— लिखित परीक्षा 7 अगस्त, 2022 को होगी। पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

इम्पोर्टेन्ट डेट— ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टार्ट डेट – 17 अप्रैल 2022

ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट – 23 मई 2022


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com