WB Board 10th Result 2025: इंतजार खत्म.. जारी हुआ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, स्टूडेंट्स इन वेबसाइट से चेक करें परिणाम

WB Board 10th Result 2025: इंतजार खत्म.. जारी हुआ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, स्टूडेंट्स इन वेबसाइट से चेक करें परिणाम

WB Board 10th Result 2025: इंतजार खत्म.. जारी हुआ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, स्टूडेंट्स इन वेबसाइट से चेक करें परिणाम

WB Board 10th Result 2025/Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: May 2, 2025 / 12:11 pm IST
Published Date: May 2, 2025 12:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पश्चिम बंगाल 10वीं परीक्षा का परिणाम जारी
  • wbbme.org या wbresults.nic.in पर चेक करें परिणाम
  • SMS से भी देख सकेंगे West Bengal Board 10th Result 2025

WB Board 10th Result 2025: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स wbbse.wb.gov.in और result.wbbsedata.com पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। हालांकि, बहुत से छात्रों को WBBSE 10th Result 2025 Website से अपना परिणाम देखने में दिक्कत आ रही है, इसका कारण वेबसाइट क्रैश होना या कोई अन्य टेक्निकल दिक्कत भी हो सकती है। ऐसे में आप SMS से West Bengal Board 10th Result 2025 देख सकते हैं।

Read More: SC Status after Conversion: ‘ईसाई धर्म अपनाने पर ख़त्म हो जाता है SC का दर्जा’.. हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनाया बड़ा फैसला, आप भी पढ़ें

SMS से कैसे देखें 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

अगर आपको भी वेबसाइट से रिजल्ट देखने में दिक्कत हो रही है तो आप SMS के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए WB <स्पेस> रोल नंबर टाइप करें और इसे 5676750 पर भेजें।

 ⁠

Read More: Nainital Woman Viral Video: “रेप के आरोपी जेल में है… फिर दुकानों को क्यों जला रहे हो?” इस महिला ने भीड़ को दी खुली चुनौती, वायरल हो रहा है वीडियो

WB Board 10th Result 2025: कैसे चेक करें?

  • पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले wbbme.org या wbresults.nic.in पर जाएं।
  • अब ‘WBBME रिजल्ट 2025’ वाले लिंक को ढूंढ़ें और उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद दिए गए स्थान पर अपना रोल नंबर लिखें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब इसे डाउनलोड करें और बाद में इस्तेमाल के लिए सेव कर लें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में