19 साल की आर्मी अफसर ने की 61 साल के बॉयफ्रेंड से शादी, घर पहुंचते ही मां-बाप ने उठाया ये कदम

प्यार अंधा होता है और इसके लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती, इस बात को एक कपल ने सही साबित कर दिया है, इस कपल के बीच 42 साल का अंतर है।

19 साल की आर्मी अफसर ने की 61 साल के बॉयफ्रेंड से शादी, घर पहुंचते ही मां-बाप ने उठाया ये कदम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: September 21, 2021 12:36 pm IST

वॉशिंगटन। प्यार अंधा होता है और इसके लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती, इस बात को एक कपल ने सही साबित कर दिया है, इस कपल के बीच 42 साल का अंतर है। 19 साल की सैन्य पुलिस अधिकारी ऑड्रे चेयेने-स्माइली मून (Audrey Cheyenne-Smiley Moon) ने 61 साल के केविन (Kevin) से शादी कर ली है और अब दोनों बच्चे की योजन बना रहे हैं।

ऑड्रे चेयेने-स्माइली मून (Audrey Cheyenne-Smiley Moon) और केविन (Kevin) की पहली मुलाकात साल 2020 में डेटिंग साइट पर हुई थी, उम्र में 42 साल का अंतर होने के बावजूद स्माइली मून शुरू में केविन के बायो को देखकर आकर्षित हुईं, जिसमें लिखा हुआ था कि वह एक अनुभवी सैन्य पुलिस में काम करने वाले शख्स हैं।

ये भी पढ़ें:‘हमें न्याय नहीं मिला तो प्रदेश में भूचाल खड़ा कर देंगे…दीदी आप हमारी मांगों का समर्थन कीजिए’, उमा भारती और OBC प्रतिनिधियों की मुलाकात का वीडियो वायरल

 ⁠

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन चैट करने के कुछ महीनों के भीतर ही ऑड्रे चेयेने-स्माइली मून (Audrey Cheyenne-Smiley Moon) और केविन (Kevin) की मुलाकात हुई और दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार कर दिया, ऑड्रे के अनुसार, वे केविन को देखकर उत्साहित और घबराई हुई थी, वह अभी भी उस दिन के बारे में बात करता है जिस दिन उसने उसे पहली बार देखा था।’

स्माइली मून ने बताया, ‘केविन ने पहला कदम उठाया, उसने मेरे चेहरे को अपने हाथों से पकड़ा और पहली बार आमने-सामने मिलने के बाद ही हमने पहला किस कर लिया, हम दोनों सही मायने में सहमत हो सकते हैं कि यह पहली नजर का प्यार था।’

ये भी पढ़ें:नवी मुंबई में एक झपटमार गिरफ्तार, उसका नाबालिग साथी हिरासत में

ऑड्रे ने बताया, ‘पहली मुलाकात में हमने सेना के बारे में बातचीत की थी और उन्होंने मेरे बारे में सवाल पूछे और हम एक-दूसरे के साथ बिल्कुल खुल गए, जो चीज हमारे रिश्ते को मजबूत बनाती है, वह हमारा एक-दूसरे के लिए लगातार बढ़ता प्यार है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे उम्र में अंतर हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उनके पास बहुत कुछ है और यह एक गहरा संबंध है।’

ऑड्रे से मिलने से पहले केविन ने केमेक्स से शादी की थी और उनकी शादी को 19 साल हो चुके थे, दोनों के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 23 साल और 16 साल है, ऑड्रे और केविन के रिलेशन को उनके बच्चों का सपोर्ट है और वो काफी खुश हैं।

केविन (Kevin) की उम्र ऑड्रे चेयेने-स्माइली मून (Audrey Cheyenne-Smiley Moon) के माता-पिता से भी ज्यादा है, जो 43 और 38 साल के हैं, दोनों ने शुरू में अपने रिश्ते को गुप्त रखा था, लेकिन पिछले साल अगस्त में दोनों ने दोस्तों के सामने इसका खुलासा किया, लेकिन ऑड्रे ने अपने पैरेंट्स को कुछ नहीं बताया था।

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री योगी ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के पार्थिव शरीर के दर्शन किए

ऑड्रे ने बताया, ‘जब हमने अपने पैरेंट्स को इस बारे में बताया तब वे काफी गुस्सा हुए और रिश्ते को अपनाने से मना कर दिया, जब मैंने पहली बार केविन को घरवालों से मिलवाने के लिए ले गई तो मेरे माता-पिता ने उसे देखते ही पुलिस बुला ली थी।’ उन्होंने कहा, ‘यह पहले तो डरावना था, लेकिन केविन हर स्थिति में मेरे साथ खड़े थे और अब उन्हें अच्छे से जानने के बाद मेरा परिवार भी पसंद करने लगा है।’

इस साल 1 अगस्त को ऑड्रे चेयेने-स्माइली मून (Audrey Cheyenne-Smiley Moon) और केविन (Kevin) ने शादी कर ली और दोनों अपने भविष्य की योजना बना रहे हैं, ऑड्रे ने कहा, ‘ज्यादातर समय हम अपने सपनों का घर पाने, एक बच्चा होने और अपना जीवन खुशी से जीने के बारे में बात करते हैं।’


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com