Girl Married Her Brother: 23 साल की लड़की ने रचाई भाई से शादी, मां की इस भूल से भाई-बहन बन गए पति-पत्नी

लड़की और लड़का पहले से एक दूसरे को जानते थे, हालांकि, तब उनके बीच भाई-बहन का रिश्ता नहीं था, लेकिन 2019 में जब लड़की की मां ने लड़के के पिता से शादी रचा ली तो वे रिश्ते में भाई-बहन बन गए।

Girl Married Her Brother: 23 साल की लड़की ने रचाई भाई से शादी, मां की इस भूल से भाई-बहन बन गए पति-पत्नी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: November 9, 2022 1:42 pm IST

Girl married her brother: नई दिल्ली। दुनिया में अक्सर अजीबो गरीब घटनाएं होती रहती है, अब जो खबर आपको हम बताने जा रहे हैं, 23 साल की एक लड़की ने 27 साल के सौतेले भाई से शादी कर ली है। खास बात यह है कि परिजनों ने भी दोनों के इस फैसले का समर्थन किया है, लड़की और लड़का पहले से एक दूसरे को जानते थे, हालांकि, तब उनके बीच भाई-बहन का रिश्ता नहीं था, लेकिन 2019 में जब लड़की की मां ने लड़के के पिता से शादी रचा ली तो वे रिश्ते में भाई-बहन बन गए।

बता दें कि, मटिल्डा एरिकसन की मां ने साल 2019 में सामुली के पिता से शादी रचाई थी, मटिल्डा और सामुली में पहले से जान-पहचान थी, लेकिन जब मटिल्डा की मां और सामुली के पिता ने आपस में शादी कर ली तो मटिल्डा और सामुली भाई-बहन बन गए। उन दोनों की मुलाकात मटिल्डा की मां के 50वें जन्मदिन की पार्टी में हुई थी, इसके बाद उनमें प्यार हो गया और आगे चलकर उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया।

read more: छत्तीसगढ़: संभागीय कार्यालय का अफसर बनकर पहुंचा युवक, कर्मचा​रियों जमकर किया स्वागत, पता चली सच्चाई तो उड़ गए होश

 ⁠

Yahoo न्यूज से बातचीत में मटिल्डा एरिकसन ने बताया कि उन्होंने तब तक शादी करने के बारे में नहीं सोचा जब तक कि वह सामुली से नहीं मिली थीं, मां की जन्मदिन की पार्टी में मिलने के कुछ हफ्ते बाद हमने डेटिंग शुरू की, धीरे-धीरे हम दोनों को साथ वक्त बिताना अच्छा लगने लगा।

बॉयफ्रेंड के रूप में कैसे एक्सेप्ट किया जा सकता है ?

Girl married her brother: मटिल्डा के अनुसार ‘हम दोनों पहले भी अलग-अलग लोगों के साथ लॉन्ग रिलेशनशिप में रहे हैं लेकिन कभी किसी के साथ ऐसा महसूस नहीं किया’ मिलने के कुछ समय बाद ही लगा कि हमें अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहिए, लेकिन दोस्तों, रिश्तेदारों को ये बात ठीक नहीं लगी, उनका कहना था कि जिस शख्स को मैं भाई कह रही थी, उसे अब बॉयफ्रेंड के रूप में कैसे एक्सेप्ट किया जा सकता है।

read more: राहुल में मोदी को चुनौती देने का दमखम, लेकिन चेहरे का फैसला विपक्षी पार्टियां मिलकर करेंगी: गहलोत

मां ने खुद मटिल्डा को छूट दी

लेकिन मटिल्डा की इस झिझक को दूर करने में उनकी मां ने खुद मटिल्डा को छूट दी और सुमानी के साथ नए रिश्ते की शुरुआत करने की इजाजत दी, मटिल्डा कहती हैं कि मुझे लगता है कि उनकी मां और सामुली के पिता भी चाहते थे कि वे एक साथ रहें। मटिल्डा एरिक्सन ने आगे कहा कि अगर भविष्य में उनके सामने कोई कानूनी दिक्कत आई तो उसकी भी तैयारी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samuli Eriksson (@samulieriksson)


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com