Girl Married Her Brother: 23 साल की लड़की ने रचाई भाई से शादी, मां की इस भूल से भाई-बहन बन गए पति-पत्नी
लड़की और लड़का पहले से एक दूसरे को जानते थे, हालांकि, तब उनके बीच भाई-बहन का रिश्ता नहीं था, लेकिन 2019 में जब लड़की की मां ने लड़के के पिता से शादी रचा ली तो वे रिश्ते में भाई-बहन बन गए।
Girl married her brother: नई दिल्ली। दुनिया में अक्सर अजीबो गरीब घटनाएं होती रहती है, अब जो खबर आपको हम बताने जा रहे हैं, 23 साल की एक लड़की ने 27 साल के सौतेले भाई से शादी कर ली है। खास बात यह है कि परिजनों ने भी दोनों के इस फैसले का समर्थन किया है, लड़की और लड़का पहले से एक दूसरे को जानते थे, हालांकि, तब उनके बीच भाई-बहन का रिश्ता नहीं था, लेकिन 2019 में जब लड़की की मां ने लड़के के पिता से शादी रचा ली तो वे रिश्ते में भाई-बहन बन गए।
बता दें कि, मटिल्डा एरिकसन की मां ने साल 2019 में सामुली के पिता से शादी रचाई थी, मटिल्डा और सामुली में पहले से जान-पहचान थी, लेकिन जब मटिल्डा की मां और सामुली के पिता ने आपस में शादी कर ली तो मटिल्डा और सामुली भाई-बहन बन गए। उन दोनों की मुलाकात मटिल्डा की मां के 50वें जन्मदिन की पार्टी में हुई थी, इसके बाद उनमें प्यार हो गया और आगे चलकर उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया।
Yahoo न्यूज से बातचीत में मटिल्डा एरिकसन ने बताया कि उन्होंने तब तक शादी करने के बारे में नहीं सोचा जब तक कि वह सामुली से नहीं मिली थीं, मां की जन्मदिन की पार्टी में मिलने के कुछ हफ्ते बाद हमने डेटिंग शुरू की, धीरे-धीरे हम दोनों को साथ वक्त बिताना अच्छा लगने लगा।
बॉयफ्रेंड के रूप में कैसे एक्सेप्ट किया जा सकता है ?
Girl married her brother: मटिल्डा के अनुसार ‘हम दोनों पहले भी अलग-अलग लोगों के साथ लॉन्ग रिलेशनशिप में रहे हैं लेकिन कभी किसी के साथ ऐसा महसूस नहीं किया’ मिलने के कुछ समय बाद ही लगा कि हमें अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहिए, लेकिन दोस्तों, रिश्तेदारों को ये बात ठीक नहीं लगी, उनका कहना था कि जिस शख्स को मैं भाई कह रही थी, उसे अब बॉयफ्रेंड के रूप में कैसे एक्सेप्ट किया जा सकता है।
read more: राहुल में मोदी को चुनौती देने का दमखम, लेकिन चेहरे का फैसला विपक्षी पार्टियां मिलकर करेंगी: गहलोत
मां ने खुद मटिल्डा को छूट दी
लेकिन मटिल्डा की इस झिझक को दूर करने में उनकी मां ने खुद मटिल्डा को छूट दी और सुमानी के साथ नए रिश्ते की शुरुआत करने की इजाजत दी, मटिल्डा कहती हैं कि मुझे लगता है कि उनकी मां और सामुली के पिता भी चाहते थे कि वे एक साथ रहें। मटिल्डा एरिक्सन ने आगे कहा कि अगर भविष्य में उनके सामने कोई कानूनी दिक्कत आई तो उसकी भी तैयारी है।
View this post on Instagram

Facebook



