Viral Video: शादी के बाद दुल्हन से पहले ससुर, फिर देवर ​और फिर पति बनाता है संबंध, युवती के वायरल वीडियो पर पुलिस ने कही ये बात..देखें

viral video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवती दावा कर रही है कि “राजस्थान में एक परंपरा के तहत शादी के बाद पहले ससुर, फिर देवर और फिर पति का दुल्हन से शारीरिक संबंध होता है और जो पहला बच्चा होगा उसे गिरा दिया जाता है।”

  •  
  • Publish Date - August 29, 2025 / 06:34 PM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 06:36 PM IST

Rajasthan wedding claim, image source: rajsthan police X post

HIGHLIGHTS
  • शादी के बाद पहले ससुर, फिर देवर और फिर पति बनाता है संबंध
  • पहला बच्चा होगा उसे गिरा दिया जाता है : युवती
  • दावे का राजस्थान पुलिस ने खंडन किया

जयपुर: Rajasthan wedding claim, भारत बहुसंस्कृति वाला देश है, यहां पर कुछ दूरी पर ही अलग अलग रीति रिवाज परंपराएं मौजूद हैं, ऐसे में कोई यदि किसी रीति रिवाज या परंपरा को लेकर दावा करता है तो उसको सही या गलत साबित करना काफी कठिन हो जाता है।

इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती द्वारा किए गए एक दावे का राजस्थान पुलिस ने खंडन किया है।

read more: CG News: CM विष्णुदेव साय का दक्षिण कोरिया में निवेश आमंत्रण, छत्तीसगढ़ को स्वच्छ ऊर्जा और लॉजिस्टिक्स में मिलेगा बढ़ावा

Rajasthan wedding claim video viral , दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवती दावा कर रही है कि “राजस्थान में एक परंपरा के तहत शादी के बाद पहले ससुर, फिर देवर और फिर पति का दुल्हन से शारीरिक संबंध होता है और जो पहला बच्चा होगा उसे गिरा दिया जाता है।”

read more:  जनता का बढ़ा भरोसा : इंडिया टुडे–MOTN सर्वे में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को गृह राज्य में 41.9% जनता का विश्वास, बड़े राज्यों में दूसरा

दावे को लेकर पुलिस ने किया खंडन

अब इस दावे को लेकर पुलिस ने खंडन किया है। जिसमें कहा गया है कि ”राजस्थान में ऐसी कोई परंपरा या रस्म नहीं है। यह दावा पूर्णतः फर्जी, झूठा एवं भ्रामक है। आप सभी से निवेदन है कि ऐसी फर्जी खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें। फेक न्यूज प्रसारित करना कानूनन दंडनीय है।”

read more:  लखनऊ हवाई अड्डे पर 24 करोड़ रुपये का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार