Rajasthan wedding claim, image source: rajsthan police X post
जयपुर: Rajasthan wedding claim, भारत बहुसंस्कृति वाला देश है, यहां पर कुछ दूरी पर ही अलग अलग रीति रिवाज परंपराएं मौजूद हैं, ऐसे में कोई यदि किसी रीति रिवाज या परंपरा को लेकर दावा करता है तो उसको सही या गलत साबित करना काफी कठिन हो जाता है।
इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती द्वारा किए गए एक दावे का राजस्थान पुलिस ने खंडन किया है।
Rajasthan wedding claim video viral , दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवती दावा कर रही है कि “राजस्थान में एक परंपरा के तहत शादी के बाद पहले ससुर, फिर देवर और फिर पति का दुल्हन से शारीरिक संबंध होता है और जो पहला बच्चा होगा उसे गिरा दिया जाता है।”
अब इस दावे को लेकर पुलिस ने खंडन किया है। जिसमें कहा गया है कि ”राजस्थान में ऐसी कोई परंपरा या रस्म नहीं है। यह दावा पूर्णतः फर्जी, झूठा एवं भ्रामक है। आप सभी से निवेदन है कि ऐसी फर्जी खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें। फेक न्यूज प्रसारित करना कानूनन दंडनीय है।”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवती दावा कर रही है कि “राजस्थान में एक परंपरा के तहत शादी के बाद पहले ससुर, फिर देवर और फिर पति का संबंध होता है और जो पहला बच्चा होगा उसे गिरा दिया जाता है।”
राजस्थान में ऐसी कोई परंपरा या रस्म नहीं है।
यह दावा पूर्णतः फर्जी,… pic.twitter.com/U21yYKhjFd
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) August 29, 2025
read more: लखनऊ हवाई अड्डे पर 24 करोड़ रुपये का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार