AI Engineer Rohan Pal: गजब है इस भारतीय बन्दे की किस्मत.. जेफ़ बेजोस के बाद अब सुन्दर पिचाई ने किया सोशल मीडिया पर फॉलो, जानें कौन हैं रोहन पाल

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई 'एक्स' पर बहुत ही कम लोगों को फॉलो करते हैं। वे सत्य नडेला समेत कुल 178 लोगों को 'एक्स' पर फॉलो करते है जबकि इंटरनेट पर सुंदर की बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके करीब 5.6 मिलियन्स यानी 56 लाख फॉलोवर्स है।

AI Engineer Rohan Pal: गजब है इस भारतीय बन्दे की किस्मत.. जेफ़ बेजोस के बाद अब सुन्दर पिचाई ने किया सोशल मीडिया पर फॉलो, जानें कौन हैं रोहन पाल

AI Engineer Rohan Pal || Image- Rohan Paul X

Modified Date: September 10, 2025 / 09:14 am IST
Published Date: September 10, 2025 9:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • सुंदर पिचाई ने रोहन पाल को किया फॉलो
  • जेफ बेजोस भी कर चुके हैं फॉलो
  • बेंगलुरु का युवा AI इंजीनियर बना वायरल चेहरा

AI Engineer Rohan Pal: बेंगलुरु: सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर कई चौंकाने वाले किस्से सामने आते है। अमूमन देखा जाता है कि, बड़ी सेलब्रिटीज, लीडर्स के मिलियन्स में फॉलोवर्स होते है लेकिन वे इक्के-दुक्के लोगों को ही फॉलो बैक करते है। इनमें भी वे लोग शामिल होते है जो उनके करीबी होते है। लेकिन तब क्या हो जब किसी आम इंसान को दुनिया के सबसे अमीर लोग ही सोशल मीडिया पर फॉलो करने लगे। तो आइये जानते है ऐसा किस शख्स के साथ हुआ जिसे जेफ़ बेजोस के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी फ़ॉलो करना शुरू कर दिया।

READ MORE: Afghanistan vs hong kong: अफगानिस्तान ने किया हॉन्ग कॉन्ग का शिकार.. एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में 94 रनों से रौंदा, देखें स्कोर कार्ड

कौन हैं AI Engineer Rohan Pal?

दरसल दुनिया के इन नामी दिग्गजों ने जिस शख्स को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर फॉलो किया है वह है बेंगलुरु का रहने वाला एआई इंजीनियर रोहन पॉल। रोहन ने X पर इसकी जानकारी दी है। इससे पहले अमेजन के जेफ बेजोस भी रोहन को फॉलो कर चुके हैं। रोहन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, पर वे पेशे से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर और एंटरप्रेन्योर हैं।

 ⁠

 

AI Engineer Rohan Pal: बता दें कि, गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ‘एक्स’ पर बहुत ही कम लोगों को फॉलो करते हैं। वे सत्य नडेला समेत कुल 178 लोगों को ‘एक्स’ पर फॉलो करते है जबकि इंटरनेट पर सुंदर की बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके करीब 5.6 मिलियन्स यानी 56 लाख फॉलोवर्स है। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि सुंदर ने रोहन को क्‍यों फॉलो किया। सभी यही जानने के लिए उत्सुक है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown