रेजिग्नेशन लेटर में शख्स ने लिख दिया ऐसा शब्द, पढ़कर चकराया बॉस का माथा

Quit job after writing just three words: जहां प्राइवेट सेक्टर में लोक अपने बॉस से संबंध बेहतर रखना चाहते हैं, वहीं एक कर्मचारी ऐसा रहा, जिसने सिर्फ ‘बाय बाय सर‘ लिखकर नौकरी को अलविदा कह दिया है।

  •  
  • Publish Date - December 21, 2022 / 08:57 PM IST,
    Updated On - December 21, 2022 / 08:57 PM IST

नई दिल्ली। Quit job after writing just three words: अक्सर लोगों को अपनी नौकरी प्यारी होती है, लेकिन जब वो उस काम से तंग आ जाए तो ऐसे में उसके पास इस्तीफा देने के अलावा और कोई चारा नहीं रहता। अक्सर आपने इंटरनेट पर बॉस के पर बने कई पोस्ट देखें होगं जो आपकी जिंदगी से काफी मेल खाता है। कुछ लोग बॉस से इतना ज्यादा डरते हैं कि उन्हें बुरा न लगे ये सोचकर दबाव में काम करते रहते है, लेकिन आज एक ऐसा शख्स सामने आया है जिसने मात्र तीन शब्द लिखकर नौकरी छोड़ दी।

प्रदेश के इस इलाके से बरामद हुए दुर्लभ प्रजाति के 44 जीव, दो तस्कर गिरफ्तार

तीन शब्दों में दिया इस्तीफा

हाल ही में एक ऐसा रेजिग्नेशन लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें कर्मचारी ने मात्र तीन ही शब्द लिखें और नौकरी छोड़ दी। इस वजह शख्स का अंदाज और हिम्मत लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। जहाँ प्राइवेट सेक्टर में लोक अपने बॉस से संबंध बेहतर रखना चाहते हैं, वहीं एक कर्मचारी ऐसा रहा, जिसने सिर्फ ‘बाय बाय सर‘ लिखकर नौकरी को अलविदा कह दिया है। ये लेटर पढ़ना शुरू करने से पहले ही  खत्म हो जाएगा। इससे पहले कभी भी इतना ज़बरदस्त रेजिग्नेशन लेटर नहीं देखा होगा, जहां कर्मचारी ने सारे मोह माया सब छोड़ कर लिख दिया ‘बाय बाय सर’।

पीरियड ब्लड का उपयोग कर ऐसे अजीबोगरीब काम करती है ये महिला, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

वायरल इस्तीफ़े की हो रही चर्चा

वायरल इस्तीफ़े की काफी चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि आमतौर पर लोग अपने इस्तीफ़े में अपने बीते वक्त में किए गए अनुभव, बॉस और सहकर्मियों से मिले सहयोग और सीख की बातें साझा करते हैं, लेकिन इस शख्स ने लाजवाब और प्रभावित करने वाली बातें लिखी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें