Basti toilet News
Basti two toilet news :सोशल मीडिया में आऐ दिन कोई ना कोई वीडियो और फोटो वायरल होती रहती है। जिसमें कुछ फनी होते हैं तो कुछ सरकार की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाले होते हैं। इसी कड़ी में एक फोटो खासा वायरल हो रहा है। जिसमें एक ही टॉयलेट रूम के अंदर में दो कमोर्ड फिट कर दिए गए हैं। यह घटना जितनी हास्यपद है उतनी है प्रश्नवाचक भी है।
दरशल उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कुदरहा ब्लॉक का है जहां पंचायती राज अधिकारी शौचालय का ऐसा अजीबो गरीब दृश्य देखने के लिए मिला है। जहां पर एक ही बाथरूम में दो टॉयलेट सीट लगा दी गई हैं। गौराधुंधा गांव में सेक्रेटरी और प्रधान ने 10 लाख की लागत से एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया था।
यूपी: बस्ती ज़िले के इस सामुदायिक शौचालय की खूब चर्चा है.
एक साथ दो सीट बनवा दी, दरवाज़ा भी नहीं है. लागत 10 लाख बताई जा रही है. pic.twitter.com/owHntylp8r
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) December 22, 2022
Basti two toilet news लेकिन आज तक इस सामुदायिक शौचालय का कोई इस्तेमाल नहीं कर पाया। इस अजीबो गरीब टॉयलेट का जायजा लेने के बाद आला अधिकारियों ने इसे जल्द से जल्द ठीक करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही साथ दोषियों के ऊपर कार्यवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं।