Cheapest Electric Scooters : ये है चार सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, 45 हजार से शुरू है कीमत, सिंगल चार्ज में देगी इतनी रेंज

Cheapest Electric Scooters In India : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच आम जनता के बीच अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का क्रेज बढ़ने लगा है।

Cheapest Electric Scooters : ये है चार सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, 45 हजार से शुरू है कीमत, सिंगल चार्ज में देगी इतनी रेंज
Modified Date: December 23, 2022 / 12:35 pm IST
Published Date: December 23, 2022 12:35 pm IST

नई दिल्ली : Cheapest Electric Scooters In India : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच आम जनता के बीच अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का क्रेज बढ़ने लगा है। बाजार में अलग-अलग कंपनियों के इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में आ रहे हैं और इन्हे ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। कई ऐसे इलेक्ट्रिक व्हीकल है जो बहुत ज्यादा महंगे हैं और जनता के बजट मई फिट नहीं बाथ रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में बताएंगे जो काफी सस्ते है और आपकी बजट में फिट बैठेंगे।

यह भी पढ़ें : चीन की तरह भारत में भी हाहाकार मचाएगा कोरोना का BF7 वेरिएंट…लगेगा टोटल लॉकडाउन? जानिए क्या कहते हैं वरिष्ठ वैज्ञानिक राकेश मिश्रा

Avon E Scoot

Cheapest Electric Scooters In India :  इसकी कीमत करीब 45,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी का दावा है कि यह 65 किमी की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 24KMPH है। स्कूटर में 215 वॉट का बीएलडीसी मोटर और 48V/20AH की बैटरी आती है। बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए 6 से 8 घंटे का समय चाहिए।

 ⁠

Bounce Infinity E1

Cheapest Electric Scooters In India :  इसकी कीमत 45,099 रुपये (बिना बैटरी वाला वेरिएंट) से शुरू होती है। बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत 68,999 रुपये है। इसमें 2kWh/48V बैटरी आती है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर की टॉप स्पीड- 65kmph और रेंज- 85km की है।

यह भी पढ़ें : फिल्म जगत को लगा बड़ा झटका, दिग्गज एक्टर का 87 साल की उम्र में निधन, कई कलाकारों ने जताया शोक

Hero Electric Optima CX

Cheapest Electric Scooters In India :  इसकी (सिंगल बैटरी वेरिएंट) कीमत 62,190 रुपये है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर की टॉप स्पीड- 45 KM/H और रेंज- 82KM है। इसमें तीन कलर ऑप्शन हैं। इसमें 51.2V/30Ah बैटरी आती है, जो 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है।

Ampere Magnus EX

Cheapest Electric Scooters In India :  इसमें LCD स्क्रीन, इंटीग्रेटेड USB पोर्ट, कीलेस एंट्री और एंटी-थेफ्ट अलार्म मिलता है। यह 1.2 kW मोटर के साथ आता है। इसकी टॉप स्पीड 55 किमी/घंटा है। इसमें 60V, 30Ah बैटरी आती है, जो 121 किलोमीटर की रेंज दे सकने में सक्षम है। इसकी कीमत 73,999 रुपये है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.