दाड़ी वाले दूल्हों को नहीं मिलेगी दुल्हनिया, यहां की समिति ने लिया ऐसा फैसला, जानें इसके पीछे की असली वजह
Bearded groom will not get bride : सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन करने वाली एक स्थानीय समिति ने एक अजीबोगरीब फैसला किया है।
Youth dies after speeding bike collides with tree
Bearded groom will not get bride : जयपुर। देश में शादियों का सीजन चल रहा है। शादी में दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग कई तरह की मांगों को रखते है। जिसके बाद शादी होती है। वहीं सामूहिक कार्यक्रम में भी शादियों के लिए नए नियम बनाए जाते है। लेकिन राजस्थान में सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन करने वाली एक स्थानीय समिति ने एक अजीबोगरीब फैसला किया है। फैसले के मुताबिक ऐसे आयोजनों में केवल क्लीन शेव दूल्हा ही भाग ले सकता है, लंबी दाढ़ी वाले को वापस किया जाएगा।
Bearded groom will not get bride : यह निर्णय श्री क्षत्रिय कुमावत सामूहिक विवाह समिति द्वारा बुलाई गई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया, जो 30 मार्च को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करेगी। समिति के अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि शादी में सिर्फ क्लीन शेव दूल्हों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी और दाढ़ी रखने वालों को वापस भेज दिया जाएगा।
Bearded groom will not get bride : गोविन्दगढ़ में बैठक हुई जिसमें समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण मवार व सचिव छोटूराम मावल ने कहा कि भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए दूल्हों को मुंडन कराकर आने का निर्देश दिया जाता है। पश्चिमी प्रभाव के तहत, कई दूल्हे अपनी शादी के लिए लंबी दाढ़ी के साथ आते हैं जो अशोभनीय लगते हैं। कई बार उनकी पहचान छिपी रहती है। समिति के सभी सदस्यों ने इस आदेश पर अपनी सहमति दी और स्वीकार किया कि विवाह समारोह में केवल क्लीन शेव दूल्हे को आने की अनुमति दी जाएगी।

Facebook



