बाल सेट करवाते समय हेयर ड्रायर हुआ ब्लास्ट, नाई और ग्राहक झुलसे, आप बरतें ऐसी सावधानी
बाल सेट करवाते समय हेयर ड्रायर हुआ ब्लास्ट, नाई और ग्राहक झुलसे, आप बरतें ऐसी सावधानी! blast Hair dryer to due Happened short circuit
blast Hair dryer
नईदिल्ली। blast Hair dryer सोशल मीडिया पर कई तरह के घटनाएं वायरल होते रहते है। कई ऐसी घटनाएं रहती है, जिसे देखने के बाद चौंक जाते है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक सैलून में आग लग जाती है।
blast Hair dryer वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक अपने बाल को सेट करवा रहा था। बालों को सेट करने के लिए नाई ब्लो ड्रायर में प्लग करते हुए दिखाता है। जैसे ही ड्रायर चालू होता है। शार्ट सर्किट के कारण सैलून के अंदर एक बड़ा धमाका हो जाता है। जिससे नाई और ग्राहक दोनों आग के हवाले हो जाते है।
कहा जा रहा है कि एयर कंडीशन से गैस का रिसाव हुआ है। जिसके कारण ये हादसा हुआ है। वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद जमकर वायरल हो रहे है। कई लोग इस वीडियो में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। कई एक यूजर्स ने लिखा है कि सावधानी जरूरी है।
सावधान! "बाल कटवाते समय वायरिंग चेक कर लें, नहीं इस तरह के हादसे का शिकार हो सकते है!" pic.twitter.com/zzJHB2DmcM
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) September 10, 2022

Facebook



