बीच सड़क पर लड़का-लड़की ने किया ऐसा स्टंट, वीडियो देख चौंके लोग, कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स
Boy-girl did such a stunt on the middle of the road, people were shocked to see the video
boy-girl stunt video viral
boy-girl stunt video viral : नई दिल्ली। देश में स्टंटबाजों के कारनामें लगातार बढ़ते जा रहे है। सोशल मीडिया पर कई स्टंटबाज तरह तरह के स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं जो अपनी मौत को खुद न्योता देते हुए दिखाई देते है। बता दें कि कई लोग साइकिल, बाइक, कार जैसे वाहनों पर स्टंट करते हैं। इनके स्टंट देखने के बाद लोग चौंक जाते हैं कि आखिर इतने खतरनाक स्टंट कैसे करते हैं।
boy-girl stunt video viral : हालांकि जो रोजाना इसी की प्रैक्टिस करते हैं, उनके लिए कोई दिक्कत नहीं है। वो तो ऐसा शानदार स्टंट दिखाते हैं कि देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का-लड़की शानदार स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, लड़का साइकिल पर खड़े होकर स्टंट दिखाने की कोशिश करता है तो लड़की फ्लिप करते हुए उसके साथ-साथ आगे बढ़ने की कोशिश करती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का कैसे बैलेंस बनाकर साइकिल के दोनों हैंडल पर अपने पैर रख कर खड़ा है और साइकिल आगे बढ़ती जा रही है, जबकि लड़की एकदम बिजली की रफ्तार से फ्लिप करते हुए उसके साथ-साथ चलने लगती है। ये दोनों ही स्टंट ऐसे हैं, जिन्हें आमतौर पर लोग चाहकर भी नहीं पाते, लेकिन इन्हें देख कर लग रहा है कि ये स्टंट इनके बाएं हाथ का खेल है।
View this post on Instagram

Facebook



