सुहागरात के अगले ही दिन दुल्हन ने मांगा तलाक, नहीं पसंद आया दूल्हे का ये काम
तलाक की वजह जानकर परिजन हैरान रह गए, वे दुल्हन को मनाने में जुट गए, लेकिन दुल्हन है कि मानने को राजी ही नहीं हुई। वह शादी वाले दिन ही दूल्हे की हरकत से बहुत नाराज थी।
suhagarat par dulhan ke samane dulhe ka khula raj
bride asked divorce on the next day of honeymoon
नई दिल्ली। कहा जाता है कि शादी तो सात जन्मों का बंधन है लेकिन एक दुल्हन ने शादी के अगले दिन ही अपने पति से तलाक ले लिया। तलाक की वजह जानकर परिजन हैरान रह गए, वे दुल्हन को मनाने में जुट गए, लेकिन दुल्हन है कि मानने को राजी ही नहीं हुई। वह शादी वाले दिन ही दूल्हे की हरकत से बहुत नाराज थी।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार दुल्हन ने बताया कि उसके कई बार मना करने के बावजूद दूल्हे ने उसका सिर पकड़कर केक में डाल दिया। यह देख वहां मौजूद मेहमान हंसने लगे, दुल्हन यह सब देख झेंप गई। उसने दूल्हे की हरकत को अपनी बेइज्जती माना और शादी के अगले दिन ही तलाक लेने का निर्णय ले लिया।
bride asked divorce on the next day of honeymoon
दुल्हन ने State.com में इस घटना को लेकर अपनी आपबीती शेयर करते हुए लिखा- मेरी शादी क्रिसमस से पहले हुई। उम्मीद है जनवरी के अंत तक मेरा तलाक हो जाएगा, दुल्हन ने बताया कि कुछ साल पहले हम दोनों ने शादी करने का फैसला किया था, साथ ही तय किया था कि आधी-आधी जिम्मेदारी उठाएंगे।
दुल्हन का पूरा सिर ही केक के अंदर घुसा दिया
दुल्हन की यही शर्त थी कि वेडिंग रिसेप्शन के समय दूल्हा उसके गाल पर केक नहीं लगाएगा, लेकिन, दूल्हे ने ये बात नहीं मानी और दुल्हन का पूरा सिर ही केक के अंदर घुसा दिया। दुल्हन ने कहा- दूल्हे की इस हरकत के बाद मैं अपमानित महसूस कर रही थी, ऐसे में शादी के एक दिन बाद ही मैंने उससे अलग होने का फैसला कर लिया।
read more: स्पा सेंटर से 5 युवतियों समेत सात गिरफ्तार, पुलिस ने की छापेमार कार्रवाई
हालांकि, परिजनों ने फोन पर उसे समझाने की कोशिश की और कहा कि उसका फैसला ठीक नहीं है, वह बेवजह मामले को तूल दे रही है, लेकिन दुल्हन नहीं मानी। दुल्हन का यह पोस्ट सोशल मीडिया साइट ‘रेडिट’ पर भी शेयर किया गया है।
read more: ‘तुम्हारे पति को जेल से निकलवा सकता हूं..हिस्ट्रीशीटर की पत्नी को शराब ठेकेदार ने बनाया शिकार

Facebook



