Prostitution business was going on secretly in Chitrakoot hotel
सागर। सागर के एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है, इस दौरान यहां से पुलिस ने पांच युवतियों समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक स्पा का मैनेजर और एक संचालक भी शामिल हैं। यह कार्रवाई मकरोनिया पुलिस ने की है।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से मकरोनिया के मुख्य बाजारों में स्पा सेंटरों की आड़ में जिस्मफरोशी का कारोबार काफी बढ़ गया है। ऐसा नहीं कि इन अड्डों की खबर पुलिस को नहीं है, लेकिन हाई स्टेटस वाले लोगों की आवाजाही के चलते इन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में बड़ी संख्या में युवा महानगरों की तरह चकाचौंध और आकर्षण के जाल में फंसकर गलत राह पर जा रहे हैं।
जिस्मफरोशी का अड्डा बने स्पॉ सेंटरों की हकीकत को सामने लाने पड़ताल की गई तो पता चला कि यहां युवाओं को उत्तर पूर्वी राज्यों की युवतियों के आकर्षण में फांसकर बुलाया जाता है। स्पॉ सेंटर में लोगों को बॉडी मसाज के अलावा ऑन डिमांड दूसरी सेवाएं भी मुहैया कराई जाती हैं और इसके लिए हजारों रुपए चार्ज किए जाते हैं।
read more: रात के समय इजराइली सैनिकों की छापेमारी से फलस्तीनी बच्चे, परिवार भयभीत