शादी से कुछ ही घंटे दुल्हन के साथ हो गया कांड, ले जाना पड़ा अस्पताल, दरवाजे पर आ चुकी थी बारात
शादी से कुछ ही घंटे दुल्हन के साथ हो गया कांड, ले जाना पड़ा अस्पताल! Shadi se kuch Ghante Pahle Aspataal Pahunchi Dulhan
कोटा: Shadi se kuch Ghante Pahle Aspataal Pahunchi Dulhan मीडिया के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इन दिनों शादी और शादी से जुड़ी खबरें खूब देखने को मिलती है। इन खबरों में कुछ हंसी मजाक से भरपूर वीडियो के साथ होते हैं तो कुछ विवादित भी होते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा से सामने आया है, जहां शादी से कुछ ही घंटे पहले दुल्हन अस्पताल पहुंच गई। अब बारात दरवाजे पर आ गई थी और मुहूर्त भी निकला जा रहा था। अंतत: दूल्हा-दुल्हन ने अस्पताल में ही सात फेरे लिए।
Shadi se kuch Ghante Pahle Aspataal Pahunchi Dulhan मिली जानकारी के अनुसार रामगंज मंडी के पंकज राठौड़ की शादी रविवार को रावतभाटा के मधु राठौड़ से होने वाली थी। दोनों के घरों में खुशियों का माहौल था। शादी की तैयारियां चल रही थीं। शादी से पहले ही मधु सीढ़ियों से गिर गई। इस हादसे में मधु के हाथ-पैर टूट गए। मधु के सिर में भी चोटें आईं। उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
सीढ़ियों से गिरने के बाद आनन-फानन में लड़की के परिवार वालों ने उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया। हॉस्पिटल के कॉटेज वार्ड को पूरी तरह से सजाया गया। वहां दूल्हा-दुल्हन ने फेरे लिए। वरमाला समेत अन्य रस्में हॉस्पिटल में ही पूरी हुईं। हालांकि शादी के दौरान वहां बस परिवार के लोग मौजूद थे। ज्यादा लोगों के आने की परमिशन हॉस्पिटल की तरफ से नहीं दी गई थी। परिवार के लोगों ने यह शादी पूरे रीति-रिवाज से संपन्न कराई।
दूल्हे के एक रिश्तेदार ने बताया कि शादी के लिए हॉस्पिटल से परमिशन लिया गया। इसके बाद हॉस्पिटल के कॉटेज वार्ड को बुक किया गया। कमरे को फूलों से सजाया गया। इसके बाद वहां दोनों की शादी संपन्न हुई। दोनों के परिवार में जबरदस्त उत्साह था। इस शादी के बारे में जो भी सुन रहा है वो दूल्हे की तारीफ कर रहा है। वहीं इस शादी की चर्चा अब हर जगह हो रही है। डॉक्टरों ने बताया कि अभी कुछ दिनों तक मधु को हॉस्पिटल में एडमिट रखा जाएगा।

Facebook



