मांग सिंदूर भरने से पहले खुल गई दुल्हन की पोल, शादी में पहुंचा था आशिकों का जत्था, खुद की शादी में युवती ने काटा बवाल
कई बार ये भी देखने को मिलता है कि युवक-युवती के मर्जी के खिलाफ शादी कराई जाती है! Bride Pole Open Before Maang bharai
हुबेई: Bride Pole Open Before Maang bharai शादी ब्याह के लिए हर देश और क्षेत्र में अलग-अलग नियम और रस्म होते हैं। रस्मों के अनुसार ही दूल्हा-दुल्हन को एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खिलाई जाती है। वहीं, शादी के लम्हों को खास बनाने के लिए युवक-युवती सहित उनके परिवार के लोग भी अलग-अलग तैयारियां करते हैं। वहीं, कई बार ये भी देखने को मिलता है कि युवक-युवती के मर्जी के खिलाफ शादी कराई जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां दुल्हन ने अपनी शादी में बवाल काट दिया।
Bride Pole Open Before Maang bharai मिली जानकार के अनुसार ये मामला चीन के हुबेई प्रांत के एक शहर की है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां की रहने वाली एक लड़की की शादी धूमधाम से तय हुई और उसकी बारात में दूल्हा अपने मेहमानों और रिश्तेदारों के साथ पहुंच गया। इधर लड़की के भी घर वालों ने काफी धूमधाम से तैयारी की और उन्होंने भी अपने रिश्तेदारों को बुलाया हुआ था।
Read More: जनता को महंगाई से मिलेगी राहत, थोक महंगाई दर में आई गिरावट, 2 साल के नीचे आईं कीमते
इसी बीच जो सबसे चौंकाने वाली बात रही वह यह कि दुल्हन ने अपने पांच पुराने बॉयफ्रेंड्स को भी बुलाया हुआ था। पहले तो इस बात की खबर किसी को नहीं थी लेकिन धीरे-धीरे पोल खुलती गई और इसका राज सामने आता गया। फिर हद तो तब हो गई जब दुल्हन ने शादी की रस्म के समय अपने सभी पुराने प्रेमियों को दूल्हे के बगल बिठा दिया।
Read More: छत्तीसगढ़ में टूटा धान खरीदी का रिकॉर्ड, अब तक खरीदा गया 100 लाख मीट्रिक टन धान
पांचों के लिए स्पेशल टेबल लगवाई गई और सबसे स्पेशल गेस्ट के तौर पर मौजूद थे। शादी के समय इन पांचों को भी रस्म में शामिल किया गया। यह सब देखकर दूल्हे की तरफ के लोग हैरान रह गए। फिलहाल यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है कि ऐसा कैसे संभव हो सकता है। फिलहाल मामले को भांपते हुए दुल्हन की तरफ के लोगों ने सारा मामला निपटाया और शादी संपन्न हुई।

Facebook



