bride dress
नईदिल्ली। bride’s dress in front the camera शादी वाले दिन सबसे अलग दिखने के लिए दुल्हन तरह तरह की मेकअप करवाती है और अपनी शादी में खूबसूरत दिखना चाहती है। जिसके लिए वो पहले से प्लानिंग करके रखती है कि शादी में क्या पहनना है किस टाइप का ड्रेस मैच करना है ये सारे चीज। कई तरह की दुल्हन ये सोचती है कि शादी वाले दिन लहंगा पहनेगी तो कैसी लगेगी और फिर लहंगे के साथ मैचिंग ज्वैलरी भी काफी जरूरी होता है।
Read More: CRPF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पूना नर्कोंम अभियान के तहत हार्डकोर नक्सली गिरफ़्तार
bride’s dress in front the camera शादी वाले दिन जब दुल्हन सज सवरकर मंडप या स्टेज पर जाती है तो सबकी नजर सबसे पहले दुल्हन पर ही होता है और देखकर हर कोई उसकी खूबसूरती की तारिफ करता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दुल्हन ने अपनी शादी के दिन अजीबोगरीब ड्रेस पहना हुआ है।
दुल्हन का ये ड्रेस देखकर हर कोई चौंक गया। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि दुल्हन किस टाइप का ड्रेस प्लांट किया है और उनकी ज्वैलरी में अलग तरीके से तैयार कर रखी है। वीडियो देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे कि दुल्हन किस टाइप का तैयार हुई है। आप कहेंगे कि वो कोई लड़की नहीं लड़का है। वीडियो कुछ ही सेकंड है। हालंकि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। बताया जा रहा है कि शख्स फेमस होने के लिए इस टाइप का मेकअप और दुल्हन की गेटअप में आया है।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स ने खुद को कुछ ऐसे तैयार किया है, जैसे वह बिस्किट का प्रमोशन कर रही हो। बिस्किट की ज्वेलरी से लदी दुल्हन का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, यह तेजी से वायरल हो गया।